HomeNational Newsनन्ही बच्ची की बात पहुंची PM मोदी तक, तुरंत शुरू हुई स्कूल...

नन्ही बच्ची की बात पहुंची PM मोदी तक, तुरंत शुरू हुई स्कूल की मरम्मत

जम्मू । एक नन्ही बच्ची ने अपने खस्ताहाल स्कूल को दुरुस्त करवाने पीएम मोदी से दरख्वास्त की और अब उसके स्कूल की मरम्मत शुरु हो चुकी है। दरअसल जम्मू के कठुआ जिले में बिलावर के लोहिया मल्हार से वायरल हुई एक छोटी सी छात्रा की गुजारिश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुन ली है। तीसरी क्लास में पढ़ने वाली इस बच्ची ने अपने स्कूल की खस्ता हालत को दिखाते हुए एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने कहा था कि ‘प्रधानमंत्री जी आप तो सभी की बात सुनते हैं तो प्लीज मोदी जी मेरे स्कूल में अच्छी सी बिल्डिंग बनवा दो।

’ सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने जम्मू-कश्मीर सरकार के शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया। इसके बाद जम्मू के स्कूल शिक्षा निदेशक डॉ. रवि शंकर शर्मा ने कठुआ जिले के लोहाई गांव में स्थित स्कूल का दौरा किया और फिर शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से स्कूल की बिल्डिंग बनवाने का काम शुरू कर दिया। बता दें कि तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची सीरत नाज़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए वीडियो बनाया था। इस बच्ची ने बकायदा स्कूल के अलग-अलग हिस्से की खराब हालत को वीडियो के जरिए दिखाने की कोशिश की थी।

फिर क्या था ये वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद शिक्षा विभाग को तुरंत ही इस स्कूल को बनाने के निर्देश मिल गया। नाज के स्कूल में फिलहाल फर्श की टाइलें लगाने और नए सिरे से रंग-रोगन का काम चल रहा है। अपने स्कूल में शुरू हुए काम से अब ये नन्ही बच्ची काफी खुश है और प्रधानमंत्री मोदी जी का शुक्रिया अदा कर रही है। अधिकारी के दौरे के बाद नाज ने एक और वीडियो बनाया, जिसमें उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘उनको मोदी सर ने भेजा था। उन्होंने हमारे स्कूल की हालत देखी, और वो हमारा स्कूल ठीक करवा रहे हैं। बहुत अच्छा लगा, बहुत खुशी हुई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments