HomePunjabअमित शाह ने साधा आम आदमी पार्टी पर निशाना

अमित शाह ने साधा आम आदमी पार्टी पर निशाना

गुरदासपुर । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। गृह मंत्री ने कहा है कि राज्य की कानून-व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है, क्योंकि मुख्यमंत्री भगवंत मान अपना सारा समय देशभर में अरविंद केजरीवाल के साथ घूमने में बिताते हैं। उन्होंने तंजिया लहजे में कहा कि कभी-कभी उन्हें आश्चर्य होता है कि भगवंत मान मुख्यमंत्री हैं या पायलट है। गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर बीजेपी के जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत यहां एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि मैंने अपने पूरे जीवन में आप के नेतृत्व वाली ऐसी सरकार नहीं देखी, जो खोखले वादे करती हो।

उन्होंने भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का एक ही काम है, केजरीवाल को यदि चेन्नई जाना है, तो वह उन्हें चेन्नई ले जाने के लिए विमान से दिल्ली जाते हैं। यदि उन्हें कोलकाता जाना है, तो फिर वह विमान लेते हैं और उन्हें कोलकाता ले जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल के देशव्यापी दौरे की व्यवस्था पंजाब के मुख्यमंत्री कर रहे हैं। मैं अक्सर सोचता हूं कि वह मुख्यमंत्री हैं या पायलट। उनका पूरा समय केजरीवाल के दौरों में बीत जाता है और इसी का नतीजा है कि पंजाब में कानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यहां लोग सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जहां नशीले पदार्थों का कारोबार बढ़ रहा है, वहीं मुख्यमंत्री के पास इसके लिए या किसानों की परेशानी के लिए समय नहीं है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई नेताओं ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल देश के विभिन्न हिस्सों के दौरे के दौरान मान को अपने साथ ले जाते हैं, ताकि वह मान के सरकारी विमान में उड़ान भर सकें। ‘आप’ पर उसके चुनावी वादों को लेकर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, ‘मैं भगवंत मान और केजरीवाल से पूछने आया हूं कि आपने राज्य की हर महिला को 1,000 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन वे अभी भी उसका इंतजार कर रही हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments