नई दिल्ली । वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में रविवार को कोई बदलाव नहीं किया गया है। डब्ल्यूटीआई क्रूड 71.78 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड 76.61 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है। छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 50 पैसे और डीजल 49 पैसे महंगा हो गया है। हरियाणा में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 21 पैसे की बढ़ोतरी है। महाराष्ट्र में भी पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 21 पैसे महंगा हो गया है।
इसके अलावा तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और ओडिशा समेत कुछ अन्य राज्यों में भी पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है। वहीं पश्चिम बंगाल में पेट्रोल की कीमत 44 पैसे और डीजल की 41 पैसे कम हुई है। हिमाचल प्रदेश में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में गिरावट है। चेन्नई में पेट्रोल और डीजल के दाम गिरे हैं। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर है।