नई दिल्ली : भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर मोहित शशिकुमार का कहना है कि अब भारतीय टीम का लक्ष्य दिसंबर में मलेशिया में होने वाले जूनियर विश्व कप को जीतना रहेगा। भारतीय टीम ने हाल ही में एशिया कप जीता है जिससे टीम के हौंसले बुलंद है। भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को 2-1 से हराकर एशिया कप जीता था। मोहित ने इस मैच में भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
मोहित ने कहा, ‘एशिया कप का खिताब जीतना शानदार अहसास है और अब हम आधिकारिक तौर पर एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बन गये हैं। यह गर्व की अनुभूति है। मुझे भरोसा है कि पूरी दुनिया अब हमारे खेल पर ध्यान देगी। उन्होंने कहा, ‘इससे जूनियर विश्व कप से पहले टीम का मनोबल बढ़ेगा। साथ ही कहा कि अब हम अपने अनुभव को और बढ़ाना चाहते हैं। इसके लिए हमें यूरोपीय टीमों के खिलाफ खेलना होगा।
साथ ही कहा कि जूनियर विश्व कप के लिए जल्दी क्वालीफाई करने से भी भारतीय टीम को टूर्नामेंट के लिए पहले से रणनीति बनाने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘विश्व कप के लिए जल्दी क्वालीफाई करने से आपको इतने बड़े आयोजन से पहले तैयारी करने के लिए बहुत समय देता है। हमने पहले ही विश्व कप में खेलने के बारे में सोचा था क्योंकि हम जानते थे कि हम एशिया कप से इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं।
इस युवा गोलकीपर ने कहा, ‘हमें अभी काफी काफी मेहनत करनी होगी और आने वाले दिनों में अपने खेल के शीर्ष पर रहना होगा। विश्व कप से पहले, कुछ और दौरे और टूर्नामेंट हैं। इसलिए, हम एक बार में एक कदम उठाएंगे और उन मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। भारत की जूनियर टीम अगले महीने जर्मनी और नीदरलैंड का दौरा करेगी और मोहित ने कहा कि यह दौरा टीम के लिए यूरोप की ताकतवार टीमों के सामने अपने को आंकने का अच्छा अवसर मौका होगा।