होमPunjab'आप' की पंजाब में तालाबों की सफाई अभियान का नतीजा: खन्ना के...

‘आप’ की पंजाब में तालाबों की सफाई अभियान का नतीजा: खन्ना के गांव भुम्मदी के तालाब की 50 साल बाद हुई सफाई

चंडीगढ़/खन्ना  : पंजाब में आप की सरकार द्वारा शुरू किए गए तालाबों की सफाई अभियान के नतीजे दिखने शुरू हो गए हैं। लुधियाना जिले के शहर खन्ना के गांव भुम्मदी के तालाब की करीब 50 साल बाद सफाई हुई है। पंजाब के पंचायत मंत्री और खन्ना से विधायक तरुनप्रीत सिंह सौंद ने शनिवार को खुद गांव भुम्मदी पहुंचकर तालाब की साफ सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें गांव के सरपंच हरमनदीप सिंह ने बताया कि तालाब की मुकम्मल रूप से साफ सफाई करीब 50 साल से नहीं हुई थी। अब तालाब में से गाद निकालकर नई लुक दी जा रही है। कुछ बुजुर्गों ने बताया कि हमने अपनी सुध-बुध में पहली बार छप्पड़ का तला देखा है। गांव वासियों ने इस अहम कार्य के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार का विशेष धन्यवाद किया है।

ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने बताया कि गांवों के तालाबों की सफाई का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि पहले रही सरकारों ने गांवों के छप्पड़ों की कभी सार नहीं ली थी। पर अब मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की योग्य अगुवाई सदका यह संभव हो सका है।सौंद ने कहा कि पंजाब सरकार ने लक्ष्य निर्धारित किया है कि बरसातों से पहले सभी गांवों के छप्पड़ों का पानी निकालकर सफाई की जाए। और जहां जरूरत है वहां गाद निकालकर सफाई करवाई जाए। उन्होंने कहा कि सफाई के बाद तालाब में सोलर मोटर लगाकर ट्रीटेड पानी खेतों को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार राज्य के सभी गांवों के करीब 15000 छप्पड़ों की सफाई करवा रही है। पंजाब के बहुत से गांवों में यह कार्य शुरू भी हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत के मुताबिक छप्पड़ों की डीसिल्टिंग और रीसिल्टिंग, दोनों काम किए जा रहे हैं।

पंचायत मंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता गांवों में बुनियादी सुविधाओं में सुधार करना है, जिसके तहत गांवों के छप्पड़ों की मरम्मत, रखरखाव और संभाल और खेल मैदानों पर विशेष जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रहनुमाई में पंजाब को ”रंगला पंजाब” बनाने का मिशन तेजी से आगे बढ़ रहा है। सौंद ने बताया कि मानसून सीजन से पहले, पंजाब सरकार जहां कहीं भी जरूरत होगी, छप्पड़ों को गाद मुक्त करेगी और गंदा पानी बाहर निकालेगी। इससे भूजल स्तर में भी सुधार होगा और पंजाब को भूजल के गिरते स्तर की समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments