HomeHaryana Newsहरियाणा में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों पर प्रदेश पुलिस की...

हरियाणा में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों पर प्रदेश पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पहले तीन महीनों में किए 10 लाख से अधिक चालान

चंडीगढ़– हरियाणा पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर अपनी मुहिम तेज़ करते हुए वर्ष-2025 के पहले तिमाही (1 जनवरी से 31 मार्च) में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालो को कुल 10,13,422 चालान जारी किए हैं। पुलिस की यह पहल राज्यभर में लोगों को यातायात नियमों के पालन को प्रोत्साहित करने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, जारी किए गए कुल चालानों में से 5,63,485 चालान सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से, 4,49,931 ई-चालानिंग मशीनों से और केवल 6 चालान मैनुअल तरीके से किए गए। इससे स्पष्ट है कि हरियाणा पुलिस चालान व्यवस्था को पूरी तरह तकनीक-संचालित बनाने की दिशा में अग्रसर है।

बिना हेलमेट और ओवरस्पीडिंग के किए गए सबसे अधिक चालान – सबसे अधिक चालान बिना हेलमेट वाहन चलाने के मामलों में हुए, जिनकी संख्या 2,82,020 रही। इसके बाद तेज़ गति (ओवरस्पीड) से वाहन चलाने के 1,97,661, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र न होने के 1,32,267, थर्ड पार्टी बीमा न होने के 1,12,055, गलत पार्किंग के 1,26,012 और गलत दिशा में वाहन चलाने के 1,09,673 मामले सामने आए हैं।

पटाखा बुलेट चलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई – हरियाणा पुलिस द्वारा वर्ष-2025 में बुलेट बाइक से पटाखे चलाने वाले साइलेंसरो का इस्तेमाल करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है। हरियाणा पुलिस द्वारा जनवरी 2025 से लेकर मार्च 2025 तक ऐसे 2049 वाहनों का चालान किया गया है। ऐसे वाहनों में लगे मॉडिफाई साइलेंसरों को जब्त कर उन्हें नष्ट किया जा रहा है। ये वाहन तेज आवाज करते है जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे वाहनो की अचानक तेज आवाज आने से साथ चल रहे वाहन चालकों का डर से संतुलन बिगड़ने का खतरा रहता है जिससे सड़क दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। इसी प्रकार, गाड़ी पर ब्लैक फिल्म का इस्तेमाल करने वालो पर सख्ती की जा रही है। जनवरी-2025 से लेकर मार्च-2025 तक हरियाणा पुलिस द्वारा ऐसे 6182 वाहन चालको के चालान करते हुए उन पर 6,18,20000 रूपये का जुर्माना लगाया गया है।

तकनीक आधारित निगरानी प्रणाली – हरियाणा पुलिस ने राज्यभर में सीसीटीवी आधारित ट्रैफिक निगरानी प्रणाली को मजबूत किया है। राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर शहरों की मुख्य सड़कों तक ट्रैफिक कैमरों की मदद से यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहनों की पहचान की जा रही है। सभी चालान डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से संबंधित वाहन चालकों तक पहुंचाए जा रहे हैं। हरियाणा में जनवरी-2025 से लेकर मार्च-2025 तक ऐसे 563485 वाहन चालकों के ऑनलाइन माध्यम से चालान किए गए हैं।

पुलिस महानिदेशक की अपील – पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने आमजन से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस द्वारा यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की जा रही है। हमारा उद्देश्य किसी को दंडित करना नहीं है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करना तथा लोगों को यातायात नियमों की पालना के लिए जागरूक करना है। हमारे लिए प्रत्येक व्यक्ति का जीवन अमूल्य है और उनकी रक्षा के लिए हरियाणा पुलिस वचनबद्ध है। उन्होंने कहा, कि ‘हम चाहते हैं कि लोग नियमों को डर से नहीं बल्कि अपना उत्तरदायित्व मानते हुए समझदारी से इसकी पालना करें। ट्रैफिक नियमों का पालन न सिर्फ आपकी बल्कि दूसरों की जान भी बचा सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments