HomeNational Newsसंसद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

संसद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

नई दिल्ली। लोकसभा में शुक्रवार को सत्तापक्ष और विपक्ष के हंगामे के बाद स्पीकर ने कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी। सदन की कार्यवाही शुरु होते ही कांग्रेस समेत विपक्ष के कुछ सदस्य खड़े होकर नारेबाजी करने लगे और कुछ सदस्य सदन के बीचोंबीच आ गए। वहीं दूसरी तरह बीजेपी के निशिकांत दुबे समेत समेत सत्तापक्ष के भी सदस्य अपने स्थान पर खड़े होकर सोनिया गांधी माफी मांगों के नारे लगाने लगे। सत्ता पक्षा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी की टिप्पणी को लेकर विरोध जता रहे थे।

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने प्रश्नकाल चलाने की कोशिश की लेकिन दोनों तरफ से नारेबाजी होती रही। बिरला सदस्यों को अपने स्थान पर जाने का आग्रह करते हुए कहते रहे कि प्रश्नकाल अहम समय होता है। यह सदन की मर्यादा के अनुरुप नहीं है। स्पीकर के आग्रह के बावजूद हंगामा नहीं रुका तो सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित कर दिया। इसके बाद एक बार फिर कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दी।

उन्होंने बताया कि बजट सत्र में 26 बैठकें हुईं तथा कुल उत्पादकता 118 फीसदी से ज्यादा रही। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में 173 सदस्यों ने भाग लिया था। ओम बिरला ने कहा कि सदन में केंद्रीय बजट पर चर्चा में 169 सदस्यों ने भाग लिया, वहीं सत्र के दौरान 10 सरकारी विधेयक पुन:स्थापित किये गए और वक्फ संशोधन बिल, 2025 समेत 16 विधेयक पास किए गए। उन्होंने कहा कि सत्र में 3 अप्रैल तक शून्य काल के दौरान 202 सदस्यों ने लोक महत्व के विषय उठाए जो सदन में एक रिकार्ड है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments