नई दिल्ली। ट्रेन से सफर के दौरान लोग ट्रेनों और स्टेशनों पर खाना खाने की जगह घर से खाना बनाकर लाते है। अधिकत्तर यात्रियों को डर रहता है कि इस खाने की गुणवत्ता कितनी होगी। कहीं ये खाना खाकर बीमार न पड़ जाएं। इस तरह के लोगों के लिए खुशखबरी है। आगरा डिवीजन के आठ स्टेशनों पर आप बिना डर के खाना खा सकते है। यहां पर खाने की गुणवत्ता की ‘गारंटी’ स्वयं रेलवे दे रहा है। आगरा डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शंकर प्रसाद के निर्देशन में आगरा डिवीजन के ईदगाह स्टेशन को ईट राइट स्टेशन का दर्जा मिला है।
इससे पूर्व आगरा मंडल के सात स्टेशन इसमें आगरा कैंट, आगरा फोर्ट, धौलपुर, कोसीकलां, मथुरा जं. एवं अछनेरा जं. और राजा की मंडी स्टेशन को ईट राइट स्टेशन का दर्जा मिल चुका है। इस तरह आगरा डिवीजन में कुल आठ स्टेशनों को ईट राइट स्टेशन का दर्जा मिला है। फूड सेफ्टी एवं स्टैंडर्स अथोरिटी आफ इंडिया की ओर से यह प्रमाणपत्र जारी किया है।
अथोरिटी की ओर से खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले संस्थान जो न्यूनतम मानक पूरे करते हैं, संस्थानों की ओर से सर्टिफिकेट मिलता है।
इस संबंध में किये आवेदन के आधार पर रेलवे चिकित्सा विभाग की ओर से अभिहित अधिकारी प्रयागराज ए के पौद्दार एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी आगरा जनक सिंह द्वारा जांच हुई है। साथ ही थर्ड पार्टी ऑडिट द्वारा टेस्ट करवाया गया। इसकी रिपोर्ट के आधार पर ईट राइट स्टेशन प्रमाणपत्र फूड सेफ्टी एवं स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा प्रमाणपत्र दिया जाता है। इससे यात्रियों को फायदा मिलता है। सर्टिफिकेट मिलने के बाद यह तय हो जाता है कि इन स्टेशनों में खाना गुणवत्ता के तय मानकों को पूरा करता है। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही है।