HomeNational Newsसोना पहुंचा 60 हजार और चांदी भी 73 हजार के पार

सोना पहुंचा 60 हजार और चांदी भी 73 हजार के पार

नई ‎दिल्ली । सोने और चांदी की वायदा भाव में मंगलवार को तेजी लौट आई और इन दोनों के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। चांदी के वायदा भाव 73 हजार रुपए पार और सोना के वायदा भाव 60 हजार रुपए के करीब पहुंच गए है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मंगलवार को चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट 324 रुपए की तेजी के साथ 73,298 रुपए पर खुला। सोमवार को भाव 72,974 रुपए पर बंद हुए थे। ‎फिलहाल यह 367 रुपए की तेजी के साथ 73,341 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था।

इस समय इसने 73,425 रुपए के भाव पर दिन का उच्च और 73,250 रुपए किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले महीने चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपए किलो को पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे। एमसीएक्स पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 114 रुपए की तेजी के साथ 59,755 रुपए भाव पर खुला। यह कॉन्ट्रैक्ट 154 रुपएकी तेजी के साथ 59,795 रुपए पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 59,806 रुपए के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 59,742 रुपए के भाव पर निचला स्तर छू लिया। पिछले महीने इस कॉन्ट्रैक्ट ने 61,845 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments