अहमदाबाद : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शुक्रवार, 7 फरवरी की दोपहर प्रयागराज के महाकुंभ मेले में पहुंचे, जहां पर उन्होंने त्रिवेणी संगम में भक्तिभाव के साथ पवित्र स्नान करने के साथ ही अंजुलि में जल भरकर अर्घ्य भी दिया। उल्लेखनीय है कि करोड़ों भक्तों की श्रद्धा और आस्था के केंद्र प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में कुंभ स्नान के लिए देश और दुनिया से श्रद्धालु बड़ी संख्या में आते हैं। मुख्यमंत्री ने मेला क्षेत्र में स्थित गुजरात पवेलियन का भी दौरा किया, जिसे गुजरात पर्यटन निगम की ओर से गुजरात से भारी संख्या में आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए स्थापित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार सुबह प्रयागराज पहुंचकर सबसे पहले बड़े हनुमान जी मंदिर में दर्शन-पूजन और आरती की तथा सभी की सुख-समृद्धि एवं प्रगति के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा प्रयागराज में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों के कुंभ स्नान के लिए की गई व्यवस्थाएं बहुत ही सुंदर और योजनाबद्ध हैं, विशेषकर यहां सफाई-स्वच्छता का काफी ध्यान रखा गया है।