HomeNational News दिल्ली में कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह

 दिल्ली में कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह

नई दिल्ली । गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि गंगा में डुबकी मैंने लगाई और ठंड कांग्रेस अध्यक्ष मलिल्कार्जुन खरगे को लग रही है। खरगे कहते हैं कि डुबकी लगाने से गरीबों का भला नहीं होता है। वह 80 वर्ष के हो गए हैं और कभी डुबकी नहीं लगाई तो बताएं उन्होंने गरीबों का क्या भला किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा के सभी नेता व कार्यकर्ता देश की परंपरा में विश्वास करते हैं। आगे बोले कि यही कारण है कि करतारपुर साहिब कारिडोर भी बनता है और भव्य कुंभ का मेला भी लगता है। मोदी सरकार ने 2019 में डुबकी लगाई और 60 करोड़ गरीबों के घर में गैस, शौचालय, बिजली, पांच किलो अनाज, पांच लाख का उपचार और अन्य सुविधाएं पहुंचाईं।

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस हमेशा सनातन का अपमान करती है। खरगे को महाकुंभ में डुबकी लगाने जाने वाले 48 करोड़ लोगों की श्रद्धा का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए। गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के कस्तूरबा नगर व बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो कर भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। कालकाजी में चुनावी सभा को संबोधित करते उन्होंने कहा कि पांच जनवरी को दिल्लीवालों के लिए अरविंद केजरीवाल के आपदा से मुक्त होने का मौका है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सिर्फ भाजपा ही दिल्ली का विकास कर सकती है। सरकार बनने पर पांच वर्षों में दिल्ली विश्व की नंबर एक राजधानी बनेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments