HomeSportजसप्रीत बुमराह बने क्रिकेटर आफ द ईयर, पुरस्कार जीतने वाले पांचवें भारतीय...

जसप्रीत बुमराह बने क्रिकेटर आफ द ईयर, पुरस्कार जीतने वाले पांचवें भारतीय बने

नई दिल्ली : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 का अवॉर्ड जीत लिया है। उन्होंने ट्रेविस हेड, जो रूट, हैरी ब्रूक जैसे स्टार खिलाडिय़ों को पछाड़कर आईसीसी का ये बड़ा अवॉर्ड अपने नाम किया। जसप्रीत बुमराह पांचवें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड अपने नाम किया हैं।

5 साल बाद किसी भारतीय को सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड मिला। 2018 में आखिरी बार विराट कोहली ने इसे जीता था। विमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमीलिया केर ने जीता। उन्होंने पिछले साल टीम की विमेंस टी-20 वल्र्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी जीता – बुमराह ने टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने पिछले साल 13 टेस्ट में 71 विकेट लिए थे। इसी साल जनवरी में खत्म हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने आईसीसी की टेस्ट बॉलर्स रैंकिंग में 900 रेटिंग पॉइंट्स भी हासिल किए थे। वे टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments