HomeNational Newsदर्दनाक हादसा: बस और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर, चार लोगों...

दर्दनाक हादसा: बस और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर, चार लोगों की मौत

चेन्नई। तमिलनाडु के रानीपेट जिले में गुरुवार को ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर हो गई। इसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 घायल हुए हैं। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मृतकों की पहचान मंजूनाथ, कृष्णप्पा, शंकरन और सोमशेखरन के रूप में की है। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कर्नाटक राज्य परिवहन निगम की बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बता दें इसके पूर्व, 26 दिसंबर को चेन्नई-त्रिची हाईवे पर चेंगलपट्टू जिले के पदलम में एक दुर्घटना हुई थी, जिसमें गणपति, बेटी हेमा और बेटे बाला की जान चली गई थी। यह हादसा तब हुआ जब उनकी कार एक अन्य वाहन से टकरा गई थी। गणपति की पत्नी सरन्या, बहन जया और बेटी दिव्या घायल हो गई थीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 12 दिसंबर को कोयंबटूर जिले के मदुक्कराई में एक और हादसा हुआ था, जिसमें एक कार और ट्रक के बीच टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में केरल के जैकब अब्राहम उनकी पत्नी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments