HomeSportशिखर धवन का ये रिकार्ड आज तक नहीं तोड़ पाया है कोई...

शिखर धवन का ये रिकार्ड आज तक नहीं तोड़ पाया है कोई बल्लेबाज

नई दिल्‍ली। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने हाल में हुए आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन किया था। उसके बाद भी वह टीम से बाहर हैं। धवन के नाम पहले ही टेस्ट में पांच देशों में शतक लगाने का रिकार्ड है। इसके बाद भी वह उपेक्षा के शिकार हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन ने ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैंड, श्रीलंका, बांग्‍लादेश और अफगानिस्‍तान के खिलाफ अपने पहले ही टेस्‍ट में शतक लगाकर एक रिकार्ड बनाया था। विश्व का कोई भी बल्लेबाजी उनके इस रिकार्ड को तोड़ नहीं पाया है। एलेस्टेयर कुक, मैथ्‍यू हेडन, कुमार संगकारा, ग्रीम स्मिथ और मार्क टेलर के नाम 4 टीमों के खिलाफ अपने पहले टेस्‍ट में शतक का रिकार्ड है।

धवन ने वर्ष 2013 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में डेब्‍यू करते हुए अपने पहले ही टेस्‍ट में शतक लगाया था। फरवरी 2014 में न्‍यूजीलैंड, जून 2015 में बांग्‍लादेश,अगस्‍त 2015 में श्रीलंका और जून 2018 में अफगानिस्‍तान के खिलाफ भी वे अपने पहले ही टेस्‍ट में शतक लगा चुके हैं।.धवन ने 34 टेस्‍ट मैचों में अब तक 40.61 के औसत से 2315 रन बनाए हैं जिसमें सात शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। 37 साल के धवन ने हाल में समाप्त हुए आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए काफी रन बनाये थे। एकदिवसीय में वह सबसे तेज 1000, 2000 और तीन हजार रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे हैं। धवन के नाम 167 एकदिवसीय में 44.11 के औसत से 6793 रन हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments