पटियाला : केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी की ओर से देशभर में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत पटियाला में जनसभा का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य तौर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया शामिल हुए। इस दौरान बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष जयइंद्र कौर और उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह मौजूद रहे। आप की सरकार ने पूरे नहीं किए वायदे-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत बदल रहा है। 2014 से पहले राजनीतिक दल केवल सत्ता हासिल करने की राजनीति करते थे। पीएम मोदी ने वोट के आधार पर काम नहीं किया बल्कि समाज की प्रगति के लिए काम किया है।
उन्होंने कहा पीएम ने जो योजना बनाई वो देश के कल्याण के लिए बनाई हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो भी चुनावी वायदे किए थे, अभी तक पूरे नहीं किए गए हैं। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इस विशाल रैली ने पटियाला के लोगों के रुझान को स्पष्ट कर दिया है मोदी सरकार की जनहित नीतियों से प्रभावित होकर पटियाला के वोटर भाजपा को वोट देंगे। मांडविया ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बात करते हुए कहा कि मोदी जी ने अन्नदाताओं को वित्तीय मदद प्रदान करने के लिए किसान सम्मान निधि योजना शुरु की थी। सेहत क्षेत्र में भी हमारी सरकार ने आयुष्मान योजना जैसी कुछ बड़ी योजनाएं शुरु की हैं जो सभी लाभपात्रों को पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मुहैया करवा रही है कोरोना के समय दौर भी भारत एक बिलीयन लोगों का टीकाकरण करने वाला पहला देश था इतना ही नहीं भारत ने जरुरत के समय सौ से अधिक देशों को कोरोना वैक्सीन भेजी थी।
आप पार्टी पर तीखे प्रहार करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार नेशनल हेल्थ मिशन तहत फंड को रोकने के मामले पर केन्द्र सरकार का विरोध करने के लिए विस का विशेष सैशन बुलाने की योजना बना रही है तथा वह झूठ एवं गलत जानकारी फैला रही है। पंजाब में यह केन्द्र अधिकतर केन्द्रीय फंडों के सहयोग से चलाए जा रहे थे पर आम आदमी पार्टी ने पार्टी की मशहूरी करने के लिए इनका नाम बदलकर आम आदमी क्लीनिक रखने का फैसला किया जो कि निर्धारित नियमों के खिलाफ है।
पंजाब सरकार बार बार चेतावनी के बावजूद नियमों का पालन नहीं कर रही थी जिस कारण केन्द्र को यह स्कीम बंद करनी पड़ी। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि पंजाब में सरकारें बदल रही हैं, लेकिन पंजाब नहीं बदल रहा। जो पंजाब शूरवीरता, खिलाडिय़ों के लिए जाना जाता था वह अब नशे के लिए जाना जाता है, उन्होंने साहिबजादों के बलिदान को वीर बाल दिवस के जरिए विश्व सत्र तक परिचित करवाया। लेकिन जब से भगवंत मान सरकार ने पंजाब की बागडोर संभाली है गैंगस्टरों एवं अपराधियों के हौंसले अधिक बुलंद हो गए हैं पंजाब में कानून व्यवस्था चरमरा गयी है। सिद्धू मूसेवाला जेसे बड़े कलाकारों का भी दिन दिहाड़े कत्ल कर दिया गया। पंजाब के लोगों के पास इस समय भाजपा ही एकमात्र विकल्प है।