चंडीगढ़ : नंगल फ्लाईओवर की प्रगति सम्बन्धी अगली मीटिंग 14 जून, 2023 को लोक निर्माण मंत्री स. हरभजन सिंह की अध्यक्षता अधीन होगी। पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस की अध्यक्षता में पंजाब सिवल सचिवालय में नंगल फ्लाईओवर के काम सम्बन्धी साप्ताहिक समीक्षा की गई।मीटिंग में भारतीय रेलवे, लोक निर्माण विभाग पंजाब, भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड, नगर कौंसिल नंगल, स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और निर्माण करने वाली कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे।
रेलवे के अधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री को भरोसा दिलाया कि भविष्य में नंगल फ्लाईओवर के निर्माण सम्बन्धित हर तरह की मंजूरी पहल के आधार पर दी जायेगी। कैबिनेट मंत्री की तरफ से मीटिंग के दौरान निर्माण कंपनी के अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि अब फ्लाईओवर के निर्माण में तय समय-सीमा की पालना न की तो वह कंपनी के खि़लाफ़ भारत सरकार के राजमार्ग विभाग और रेलवे को पत्र लिख कर भविष्य में कोई ठेका न देने और कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने के बारे लिखेंगे। मीटिंग के दौरान स. बैंस ने नगर कौंसिल नंगल और बी. बी. एम. बी. के अधिकारियों को हिदायत की कि नंगल शहर की सडक़ों की मुरम्मत तुरंत की जाये।