HomeNational Newsस्कूली शिक्षा को ज्यादा सुलभ बनाने 85 नए केंद्रीय विद्यालयों को मंजूरी

स्कूली शिक्षा को ज्यादा सुलभ बनाने 85 नए केंद्रीय विद्यालयों को मंजूरी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार समाज के हर वर्ग को स्कूली शिक्षा उपलब्ध कराने और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के उद्देश्यों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में, देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की घोषणा की गई है। इस फैसले से न केवल लाखों विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिलेगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, कि स्कूली शिक्षा को ज्यादा सुलभ बनाने के लिए हमारी सरकार ने 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने का फैसला लिया है। इससे बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को फायदा होगा और रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे। पीएम मोदी ने यह भी घोषणा की कि देशभर में 28 नए नवोदय विद्यालयों को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा, कि इससे आवासीय और गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा का दायरा और बढ़ेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप, हम स्कूली शिक्षा को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।

बेहतर संपर्कता में सुधार – पीएम मोदी ने इसके साथ ही बताया कि उनकी सरकार देशभर में बेहतर संपर्कता सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है। इस दिशा में दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के तहत रिठाला-कुंडली कॉरिडोर को मंजूरी दी गई है। यह नया मेट्रो कॉरिडोर दिल्ली और हरियाणा के बीच यात्रा को और सुगम बनाएगा। पीएम मोदी ने कहा, कि दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण का यह कॉरिडोर न केवल दिल्ली और हरियाणा के बीच यात्रा को आसान करेगा, बल्कि दोनों राज्यों के लोगों के बीच सामाजिक और आर्थिक संबंधों को भी मजबूती देगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments