ठाणे । ठाणे स्थित होटल प्रिन्स रेजीडेंसी में हुए हत्याकांड के हत्यारे को पुलिस ने उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया। उसे यूपी पुलिस की एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हत्यारोपी का नाम राजन शर्मा है। इस हत्याकांड के वॉन्टेड आरोपियों की गिरफ्तारी में महाराष्ट्र पुलिस ने यूपी एसटीएफ से मदद मांगी थी. जिसके आधार पर यूपी एसटीएफ की टीम राजन शर्मा की तलाश में जुट गईं। राजन शर्मा को यूपी एसटीएफ ने गोरखपुर थाना कैंट इलाके से गिरफ्तार किया है। ठाणे नगर पुलिस ने इस सिलसिले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार राजन शर्मा के पास से पुलिस को एक मोबाइल फोन और 600 रुपए नकद मिले हैं। राजन शर्मा को बीते 6 जून को गोरखपुर थाना कैंट इलाके में स्थित, विश्वविद्यालय चौराहे के पास मौजूद बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी शर्मा ने कबूल किया है कि, उसने ठाणे स्थित होटल प्रिन्स रेजीडेंसी के कमरा नंबर-303 में हत्या और लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी होटल में ही वेटर की नौकरी करता है। इसी होटल में काराभाई रामभाई सुवा ठहरे हुए थे। वे मूलत: गुजरात के राजकोट के रहने वाले थे। होटल के रूम नंबर 303 में अक्सर, वेटर होने के चलते राजन शर्मा का आना-जाना लगा रहता था।
इसी आने जाने के दौरान उसे भनक लगी कि, काराभाई रामभाई मोटा आसामी हैं। और उनके पास मोटी रकम मौजूद है। उनकी अटैची में भरी हुई रकम खुद राजन शर्मा ने जब अपनी आंखों से देखी तो उसकी शंका, सच में बदल गई। इतनी मोटी रकम हड़पने की मंशा जब उसके दिल में आई तो, उसने मौका पाकर होटल के कमरे में ही काराभाई रामभाई का मर्डर कर दिया। फिलहाल ठाणे पुलिस गोरखपुर कोर्ट से राजन शर्मा का ट्रांजिट रिमांड लेकर यहां आ रही है।