HomeHaryana Newsहमारी एकता और हमारे कार्य ने हवाओं का रुख मोड़ा और आज...

हमारी एकता और हमारे कार्य ने हवाओं का रुख मोड़ा और आज तीसरी बार हरियाणा में हमारी सरकार बनी है- अनिल विज

चंडीगढ़ – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री  अनिल विज ने कहा कि “मैनें अम्बाला छावनी में कराए गए विकास के मुद्दे पर विधानसभा चुनाव लड़ा और चुनाव प्रचार के दौरान किसी सभा, मीटिंग व भाषण में मैनें कोई राष्ट्रीय या प्रदेशस्तरीय मुद्दा नहीं उठाया और मैंने चुनाव प्रचार में हर जगह विकास की बात कही”। विज ने कहा कि मैं देखना चाहता था कि मेरी विधानसभा में काम करने की कितनी कद्र है। मैनें चुनाव में कोई राष्ट्रीय नेता नहीं बुलाया जबकि कई स्थानों पर राष्ट्रीय नेता चुनाव प्रचार के लिए तीन-तीन बार आए। इस बार नीतिगत तरीके से मैनें चुनाव लड़ा व चुनाव में स्थानीय मुद्दों को ही घोषणापत्र में उठाया। मुझे अम्बाला छावनी में करवाए गए विकास कार्यों पर पूरा भरोसा था और मैंने कभी भी जाति-पाति की राजनीति नहीं की जबकि उनके विरोधी यह कर रहे थे। कैबिनेट मंत्री  अनिल विज देर शाम एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि “मैनें पहले सोच लिया था कि मैं जो दिन-रात काम करने के लिए मर रहा हूं मैं देखू कि मेरे मरने की यह शहर कीमत पाता है या नहीं। हो सकता है कि इस चुनाव में इस वजह से मैं हार भी जाता, लेकिन यह जानना बहुत जरूरी था। मैनें कोरे काम के सिर पर चुनाव लड़ा, एक पेड वर्कर तक मेरे पास नहीं था। सारे हिंदुस्तान में मैं चैलेंज करके कह सकता हूं कि ऐसा चुनाव कहीं नहीं लड़ा गया होगा और मैनें बहुत आराम से योजनाबद्ध तरीके से चुनाव लड़ा। पहले होता था कि कुछ गिने-चुने हाथों में कमान चली जाती थी और काम बिखर जाता था। इस बार मैनें चुनाव से पहले छावनी में 14 जोन बनाए थे और सभी जोन प्रधान अपने-अपने जोन के प्रति जवाबदेह है”।

इस बार का विधानसभा चुनाव बहुत चुनौतीपूर्ण था और कई ताकतें मिलकर हमें हराना चाहती थी : ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज

ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस बार का विधानसभा चुनाव बहुत चुनौतीपूर्ण था और कई ताकतें मिलकर हमें हराना चाहती थी, लेकिन आप लोगों की ताकत ने उनको पछाड़ दिया। हरियाणा में तीसरी बार हमारी सरकार बनी है। जो हवा चल रही थी हम उसके खिलाफ आगे बढ़े, कांग्रेस के लोग रोज मुख्यमंत्री बनकर सोते थे और उन्होंने तो मंत्रालय तक बांट दिए थे। जिस दिन एग्जिट पोल आए उस दिन भी वह अकेले हिंदुस्तान में अड़े थे कि हमारी पार्टी की ही सरकार हरियाणा में बनेगी। हमारी एकता और हमारे कार्य ने हवाओं का रुख मोड़ा और आज तीसरी बार हरियाणा में हमारी सरकार बनी है जोकि एक इतिहास है। यह पहली बार हुआ है कि भाजपा के काम को देखते हुए लोगों ने वोट डाली है और हमारी सरकार हरियाणा में तीसरी बार बनी है।

मेरा चुनाव कार्यकर्ताओं और अम्बाला छावनी की जनता ने लड़ा : कैबिनेट मंत्री अनिल विज

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि विधानसभा चुनाव में इस बार दिल्ली तक से मीडिया अम्बाला छावनी में बैठा था। उनका आते ही मुझसे यही प्रश्न होता था कि आप चुनाव में इतने बेफ्रिक होकर क्यों बैठे हैं, इस पर वे फक्र से जवाब देते थे कि उनका चुनाव उनके वर्कर और अम्बाला छावनी की जनता लड़ रही है। वह पांच साल तक जनता के बीच रहते हैं जबकि विपक्षी केवल चुनावों के समय जनता के बीच दिखते हैं। इस बार चुनाव के समय उनके चेहरे पर किसी ने एक दिन भी निराशा की शिकन तक नहीं देखी क्योंकि उन्हें अपनी फौज पर पूरा विश्वास था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments