मुंबई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाली मेगा नीलामी में खिलाड़ियों पर पैसे की बरसात होगी। दो दिन चलने वाली ये नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगी। इस नीलामी में 574 खिलाड़ियों पर दस टीमें बोली लगाएंगी। इस बार सभी 10 टीमों की रकम को मिलकर देखा जाये तो वह कुल 641 करोड़ रुपये होती हैं वहीं इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं। ऐसे में बड़े खिलाड़ियों को खासा फायदा होगा। हर फ्रेंचाइजी के पास अपनी टीम बनाने के लिए कुल 120 करोड़ रुपये का पर्स है। रिटेंशन के बाद पंजाब किंग्स के पास पर्स में मेगा नीलामी में खर्च करने के लिए सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ रुपये बचे हैं।
ऐसे में उसके पास पसंदीदा खिलाड़ियों को खरीदने का अच्छा अवसर है क्योंकि उसके पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए पैसों की कोई कमी नहीं रहेगी। वहीं अन्य फ्रैंचाईजियों की स्थिति ऐसी नहीं है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 83 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स के पास 73 करोड़, गुजरात टाइटन्स के पास 69 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स के पास 69 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स पास 55 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 51 करोड़, मुंबई इंडियंस के पास 45 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद के पास 45 करोड़ और राजस्थान रॉयल्स (RR) के पास सबसे कम 41 करोड़ रुपये शेष है। इसका कारण है कि पंजाब ने रिटेंशन में तीन खिलाड़ियों को ही कम रकम देकर रख जबकि अन्य टीमों ने रिटेशन में काफी पैसा दिया।
ऐसे में इसबार नीलाम में श्रेयस अय्यर, आर अश्विन,ऋषभ पंत, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, और युजवेंद्र चहल जैसे बड़े खिलाड़ियों को मोटी रकम मिलना तय है। ये सभी 2 करोड़ रुपये आधारमूल्य वाले हैं। इसके अलावा विदेशी खिलाड़ियों ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, जोस बटलर, डेविड वॉर्नर, जेम्स एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, फाफ डु प्लेसिस पर भी टीमों की नजरें रहेंगी। स्टार्क 2024 में आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं। इस बार उनका आधारमूल्य 2 करोड़ है। वहीं श्मी ने भी 2 करोड़ रुपये का आधारमूल्य रखा है।