पुणे। स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी को पुणे की एक विशेष अदालत में पेश होने का आदेश कोर्ट द्वारा दिया गया है। दरअसल राहुल गांधी को सोमवार को अदालत में पेश होने का आदेश दिया गया था।
लेकिन उनके वकील ने अदालत को बताया कि चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के कारण वह अदालत में उपस्थित नहीं हो सके। इसके बाद प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने राहुल को 2 दिसंबर को अदालत में पेश होने का आदेश दिया। आपको बता दें कि स्वतंत्रता सेनानी सावरकर के पोते सत्यकी सावरकर ने पुणे की एक अदालत में अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।