HomeNational Newsठंड का दिखने लगा असर: यूपी में छाया कोहरा, अन्य राज्यों में...

ठंड का दिखने लगा असर: यूपी में छाया कोहरा, अन्य राज्यों में बढ़ेगी ठंड

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में ठंड अपना असर दिखाने लगी है। स्कूल से लेकर परिवहन तक कई जरूरी काम प्रभावित हो गए हैं। मौसम विभाग (आईएमडी) यानी मौसम विज्ञान विभाग ने यूपी और बिहार समेत पांच से ज्यादा राज्यों में कोहरे के कहर की संभावनाएं जताई है। दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पॉन्स ऐक्शन प्लान या ग्रैप-4 की पाबंदियां पहले ही लागू की जा चुकी हैं। आईएमडी ने सोमवार को बताया है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान, उत्तरी यूपी और बिहार में सुबह घने कोहरा छाने लगा है। वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान भी घना कोहरा छा सकता है।

अगले पांच दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में देर रात या अल सुबह घना कोहरा छाने के आसार हैं। उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिम असम और मेघालय भी सोमवार को कोहरा छाया रहा।मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में सोमवार सुबह के समय दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया रहा। विभाग के मुताबिक, अधिकतम और न्यूनतम तापमान 27 और 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। दिल्ली एनसीआर में ग्रैप-4 को लागू कर दिया गया है। इसके तहत जरूरी सेवाओं, सीएनजी-इलेक्ट्रिक ट्रकों को छोड़कर अन्य सभी ट्रकों की प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

इलेक्ट्रॉनिक वाहनों, सीएनजी और बीएस डीजल गाड़ियों के अलावा दिल्ली के बाहर के अन्य सभी व्यावसायिक वाहनों पर रोक रहेगी। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालयों के अलावा कक्षा छह से नौ और ग्यारहवीं के स्कूलों को बंद किया जाएगा। दिल्ली और एनसीआर में सरकार ऑनलाइन कक्षाएं चला सकती हैं। सरकारी और निजी ऑफिस 50 फीसदी क्षमता के साथ चल सकते हैं। कार्यालय अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फार्म होम्स का फैसला ले सकती हैं। सीएक्यूएम के मुताबिक बच्चे, बुजुर्ग और सांस संबंधी और या अन्य पुरानी बीमारियों वाले लोग बाहरी गतिविधियों से बचें और जितना संभव हो घर में ही रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments