मुम्बई । पूर्व क्रिकेटर और कोच रहे रवि शास्त्री ने कहा है कि विराट कोहली का प्रदर्शन भले ही हाल के दिनों मे अच्छा नहीं रहा हो पर वह ऑस्ट्रेलिया दौरे में सफल रहेंगे। शास्त्री ने कहा कि कोहली उस अब देश में खेलेगा जहां उसे बल्लेबाजी करना और रन बनाना बहुत पसंद है पर उसे सतर्क भी रहना होगा। शास्त्री ने कहा, ‘कोहली अब वहां खेलेगा जहां वह बहुत अच्छा प्रदर्शन करता है। मैं उन्हें बस इतना ही बताऊंगा कि जब आप ऑस्ट्रेलिया में अपने अंदाज में धमाकेदार तरीके से बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो यह हमेशा आपके प्रतिद्वंद्वी के दिमाग में रहता है।’
शास्त्री ने इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया में कोहली के शानदार प्रदर्शन का जिक्र कर रहे थे जिसमें उन्होंने 2011-12 में अपने पहले टेस्ट दौरे में एडिलेड में शतक लगाया थ।. 2014 के दौरे के दौरान चार टेस्ट मैच में 692 रन बनाए थे और 2018-19 सीरीज के दौरान पर्थ में 123 रन की शानदार पारी खेली थी। तब कोहली ने टीम की कप्तानी की थी। उन्होंने कहा, ‘जब आप जोश में हो और आप उत्साहित हैं जो विराट के साथ होता है। तो आपको कुछ शांत भी रहना चाहिए क्योंकि कई बार आप मैदान पर उतरकर पहला दाव मारने के लिए बहुत उत्साहित होते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे लगता है कि जब वह बल्लेबाजी करने उतरे तो पहला आधा घंटा या फिर सीरीज की पहली तीन पारियों में उसका शांत रहना बेहद अहम होगा। इससे वह अपनी लय हासिल कर बेहतर खेल पायेंगे।’शास्त्री ने कहा कि विराट इस स्तर के खिलाड़ी है कि खराब दौर से बाहर निकलना जानते हैं। उन्हें इस बारे में कुछ सिखाने की जरुरत नहीं है। पिछले कुछ महीनों में कोहली सभी प्रारूपों में खराब दौर से गुजरे हैं। इस साल की शुरुआत से बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों में वह केवल एक अर्धशतक बना पाये। इस दौरान उनका औसत केवल 21.33 रहा है!