HomeNational Newsझारखंड में भाजपा के पक्ष में चल रही प्रचंड आंधी -प्रधानमंत्री मोदी

झारखंड में भाजपा के पक्ष में चल रही प्रचंड आंधी -प्रधानमंत्री मोदी

बोकारो । आज झारखंड में भाजपा के पक्ष में प्रचंड आंधी चल रही है। छोटा नागपुर का ये पठार भी कह रहा है, रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-एनडीए सरकार। झारखंड हमने बनाया है और हम ही संवारेंगे। ऐसे लोग कभी झारखंड का विकास नहीं करेंगे जो झारखंड राज्य के निर्माण के विरोधी रहे हैं। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड दौरे पर बोकारो के चंदनक्यारी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। प्रधानमंत्री ने इस दौरान प्रदेश सरकार और जेएमएम पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज से 10 साल पहले 2004 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, मैडम सोनियाजी सरकार चलाती थीं और मनमोहन सिंहजी को प्रधानमंत्री के रूप में बिठाया था। उस समय केंद्र सरकार ने झारखंड को 10 साल में बड़ी मुश्किल से 80 हजार करोड़ रुपये दिए थे। 2014 के बाद दिल्ली में सरकार बदली, आपने अपने इस सेवक मोदी को सेवा करने का मौका दिया और बीते 10 साल में हमने झारखंड को 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक दिए हैं।

जनता का पैसा जेएमएम और कांग्रेस ने लूटा – प्रधानमंत्री ने कहा भाजपा चाहती थी कि गरीब को पक्का मकान मिले, अच्छे रास्ते बनें, बिजली-पानी मिले, इलाज व पढ़ाई की सुविधा हो, सिंचाई के लिए पानी मिले, बुढ़ापे में दवाई मिले। लेकिन जेएमएम सरकार के पिछले पांच साल में जनता के हक की ये सुविधाएं जेएमएम और कांग्रेस के लोगों ने लूट लीं। आप मुट्ठीभर बालू के लिए तरस रहे हैं और इनके नेता बालू की तस्करी करके करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। इनके पास से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं। अब आपने भाजपा-एनडीए सरकार बनाने का निर्णय लिया है। मैं आपसे वादा करता हूं कि सरकार बनने के बाद इन भ्रष्टाचारियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए हम अदालत में पूरी लड़ाई लड़ेंगे। आपके हक का पैसा आप पर ही खर्च होगा, आपके लिए खर्च होगा, आपके बच्चों के भविष्य के लिए खर्च होगा।

पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा सीधे किसानों के खातों में भेजा – प्रधानमंत्री मोदी ने कहा हम पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा सीधे झारखंड के किसानों के बैंक खातों में भेजते हैं और पूरा पैसा उन्हें मिलता है। ऐसे ही हाइवे, रेलवे और एयरपोर्ट के कितने ही काम होते हैं, जिस पर केंद्र सरकार सीधे खर्च करती है, किसी को बीच में से कट करने का मौका ही नहीं मिलता। झारखंड में भी हमारी सरकार ने लाखों करोड़ रुपये खर्च किए हैं। भाजपा-एनडीए सरकार नए उद्योगों को बढ़ावा दे रही है। हम झारखंड में बंद पड़े पुराने कारखाने भी खुलवा रहे हैं। सिंदरी का खाद कारखाना भी तो पहले की सरकारों की कुनीति की वजह से बंद हो गया था। हमने सिंदरी खाद कारखाने को शुरू करवाया। इससे झारखंड के हजारों युवाओं को रोजगार मिला है।

प्रधानमंत्री ने ‘गोगो दीदी योजना’ का किया वादा – मोदी ने कहा अब झारखंड भाजपा ने यहां ‘गोगो दीदी योजना’ का वादा किया है। झारखंड की मेरी माताओं-बहनों को ये मोदी की गारंटी है कि सरकार बनने के बाद ‘गोगो दीदी योजना’ लागू हो जाएगी। इस योजना से हमारी माताओं-बहनों के बैंक खातों में सीधे पैसे जाएंगे। झारखंड के तेज विकास के लिए ‘सबका प्रयास’ यानी सभी की सामूहिक शक्ति लगनी बहुत जरूरी है। इसलिए आप सभी को कांग्रेस-जेएमएम की साजिश से सतर्क रहना है। मोदी ने कहा कांग्रेस हमेशा से एससी, एसटी, ओबीसी एकजुटता की घोर विरोधी रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments