मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने संकल्प पत्र रविवार को जारी कर दिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे सार्वजनिक रुप से जारी किया, जबकि राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पार्टी के वादों को जनता के सामने रखा। बीजेपी ने आगामी चुनावों के लिए संकल्प पत्र में कई प्रमुख वादे किए हैं, जिनमें किसानों की कर्ज माफी, 25 लाख नौकरियां पैदा करना, महिलाओं को 2100 रुपए प्रति माह देने का वादा और महाराष्ट्र के पूर्ण विकास की योजना शामिल है।
बीजेपी ने संकल्प पत्र में किसानों के लिए कर्ज माफी का वादा किया है। इसके तहत महाराष्ट्र के किसानों को राहत देने के लिए सरकारी स्तर पर कई कदम उठाए जाएंगे। राज्य में बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए 25 लाख नई नौकरियां देने का संकल्प बीजेपी ने लिया है। वहीं बीजेपी ने महिलाओं के कल्याण के लिए एक खास वादा किया है, जिसमें हर महिला को 2100 रुपए प्रति माह देने की योजना है। संकल्प पत्र में वादा किया गया है कि किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए भावांतर योजना को लागू किया जाएगा, जिससे उन्हें फसल की सही कीमत मिल सकेगी। महाराष्ट्र के युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट सेंटर्स स्थापित करने का वादा किया गया है, जिससे उन्हें रोजगार के लिए जरूरी कौशल मिल सके।
संकल्प जारी करते हुए अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र ने देश के हर क्षेत्र में नेतृत्व किया है। भक्ति आंदोलन, समाजिक क्रांति और गुलामी से मुक्ति का आंदोलन भी यहीं से शुरू हुआ। आज के संकल्प पत्र में महाराष्ट्र की जनता के हर सपने को समर्पित किया गया है। हम किसानों का सम्मान, गरीबों का कल्याण, महिलाओं का स्वाभिमान बढ़ाने और राज्य की विरासत का पुनरोत्थान करने का संकल्प लेते हैं।उन्होंने यह भी कहा कि आजादी के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में भारत के संविधान के तहत मुख्यमंत्री ने शपथ ली है, और 370 की धारा हटने के बाद यह चुनाव हो रहे हैं, जो देश के लिए गर्व की बात है।
शाह ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस क्या कभी वीर सावरकर का नाम लेगी? क्या वे बाला साहेब ठाकरे की तारीफ करेंगे? राहुल गांधी वीर सावरकर के लिए दो अच्छे शब्द बोलकर दिखा दें। कांग्रेस के वादों की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है और उनके वादों की कोई साख नहीं है। तेलंगाना और हिमाचल इसके उदाहरण हैं। अमित शाह ने महाराष्ट्र की जनता से महायुति को तीसरी बार सत्ता में लाने की अपील की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बीजेपी सरकार राज्य के हर वर्ग के लिए काम करेगी और उसे सशक्त बनाएगी। इस संकल्प पत्र के साथ ही बीजेपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी तैयारी पूरी कर ली है और अब चुनावी मैदान में है।