HomeNational Newsदर्दनाक हादसा: खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, पांच की मौत,...

दर्दनाक हादसा: खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, पांच की मौत, CM योगी ने जताया दुख

नोएडा। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष हैं। यह हादसा नोएडा से परी चौक जाते समय हुआ जब एक्सप्रेसवे पर खडे एक खराब ट्रक से एक तेज रफ्तार वैगनार कार से टकरा गई। इस हादसे में कार चला रहे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार घायलों ने अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान चारों ने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गईं।

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान सभी की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे के पीडि़त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा थाना नॉलेजपार्क के सेक्टर 146 के पास रविवार सुबह हुआ। पुलिस के मुताबिक तेज रफ्तार वैगनार कार ने सड़क पर खड़े ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिससे कार चला रहे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

बता दें इससे पहले शनिवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसे में जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी और 20 घायल हो गए थे। यह हादसा नसीरपुर क्षेत्र में माइलस्टोन 49 के पास हुआ, जब मथुरा से लखनऊ आ रही एक टूरिस्ट बस ट्रक से टकरा गई थी। इस हादसे में बस में सवार ज्यादा यात्री मुंडन संस्कार के बाद लौट रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, कुछ की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर किया गया था। यह दोनों हादसे सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments