HomeSportICC बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष दस में शामिल हुए ऋषभ पंत और...

ICC बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष दस में शामिल हुए ऋषभ पंत और मिचेल

              भारत के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा रैंकिंग में शीर्ष 10 खिलाड़ियों में जगह मिली है। ऋषभ और मिचेल ने मुंबई में हुए तीसरे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर अन्य खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। ऋषभ ने भारत की ओर से दूसरे पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया। इससे वह टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में पांच स्थान के लाभ के साथ ही छठे स्थान पर पहुंच गये। इससे वह एक बार फिर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग के करीब पहुंच गये हैं। इससे पहले उन्होंने अंतिम बार जुलाई 2022 में पांचवीं रैंकिंग हासिल की थी।

वहीं पहली पारी में 82 रन बनाने के बाद कीवी बल्लेबाज मिचेल ने भी काफी आठ पायदान की छलांग लगाकर कुल मिलाकर सातवां स्थान हासिल किया है। अब वह अपने साथी खिलाड़ी केन विलियमसन के साथ शामिल हो गए हैं, जो दूसरे स्थान पर हैं। वहीं इंग्लैंड के जो रूट टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर अपनी बढ़त बनाये हुए हैं। उनके बाद न्यूजीलैंड के विलियमसन दूसरे , इंग्लैंड के हैरी ब्रूक (तीसरे), भारत के यशस्वी जायसवाल (चौथे) और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (पांचवें) हैं। भारत के शुभमन गिल भी न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 90 रन की पारी खेलकर चार पायदान ऊपर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

न्यूजीलैंड के विल यंग को भी अच्छे प्रदर्शन का लाभ मिला है। वह 29 पायदान ऊपर 44वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजी में भारत के बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा 10 विकेट लेने के बाद दो पायदान ऊपर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं वाशिंगटन सुंदर भी सात पायदान ऊपर चढ़कर टेस्ट गेंदबाजों की सूची में 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल 12 पायदान ऊपर चढ़कर 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि ईश सोढ़ी तीन पायदान ऊपर चढ़कर 70वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस बीच, दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज चार पायदान ऊपर चढ़कर 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं, उन्हें हाल ही में दक्षिण अफ्रीका की सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार 13 विकेट लेने का फायदा मिला है।

एकदिवसीय रैंकिंग में भी काफी बदलाव हुआ है। वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपना 17वां शतक लगाने के बाद पांच पायदान ऊपर चढ़कर बल्लेबाजी रैंकिंग में 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन ने भी इसी मैच में शतक लगाने के बाद 32 पायदान ऊपर चढ़कर 58वें स्थान पर पहुंचकर पहुंच गये हैं। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और मिशेल स्टार्क ने एकदिवसीय गेंदबाजों की रैंकिंग में बढ़त हासिल की है। वह तीन पायदान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि स्टार्क पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज में अपने शुरुआती प्रदर्शन के बाद चार पायदान चढ़कर 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments