HomeNational Newsदर्दनाक हादसा: बस ट्राले से टकराई, 3 लोगों की मौत

दर्दनाक हादसा: बस ट्राले से टकराई, 3 लोगों की मौत

कोटपूतली-बहरोड़। जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रॉले से बस टक्कर में बस ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं। इस हादसे में 46 बस यात्री घायल हुए हैं। गंभीर स्थिति में 17 घायलों को जयपुर रेफर किया गया है। बस यात्री अजमेर से दिल्ली राधास्वामी के सत्संग में शामिल होने जा रहे थे। हादसा कोटपूतली में कंवरपुरा स्टैंड पर बुधवार सुबह 5 बजे हुआ। कोटपूतली थाना पुलिस ने बताया कि नेशनल हाईवे पर स्लीपर बस अजमेर से रवाना होकर दिल्ली जा रही थी। इसी दौरान कंवरपुरा स्टैंड के पास आगे चल रहे ट्रॉले से जा टकराई।

सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को जयपुर रेफर कर दिया है। हादसे की सूचना पर कलेक्टर, एडीएम, एसपी समेत पुलिस-प्रशासन के अधिकारी अस्पताल पहुंच गए थे। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रॉला का ड्रायवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है। बताया जा रहा है कि बस में 49 लोग सवार थे। सभी यात्री अजमेर और आसपास के हैं। सत्संग के लिए अजमेर से चार बसें एक साथ निकली थीं। इसमें से एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। मृतकों में अलवर निवासी माया, ब्यावर निवासी सुनीता साहू और बस के ड्राइवर जयपुर निवासी विशाल शर्मा शामिल हैं। हॉस्पिटल पूरी व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments