HomePunjabविजिलेंस ब्यूरो ने सिपाही को 2000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

विजिलेंस ब्यूरो ने सिपाही को 2000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

चंडीगढ़ – पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान मंगलवार को थाना सदर बटाला पड़ने वाली पुलिस चौकी दयालगढ़ में तैनात सिपाही गुरप्रीत सिंह को 2000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को दलजीत सिंह निवासी गांव कोट करम चंद, डेरा रोड, बटाला जिला गुरदासपुर द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसके खिलाफ आबकारी कानून के तहत एक मामला दर्ज किया गया था और आरोपी ने उससे निजी तलाशी के दौरान बरामद मोबाइल फोन वापस करने के बदले 5000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान उक्त सिपाही को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 2000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो के थाना रेंज अमृतसर में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments