HomeNational Newsबुलंदशहर में ब्लास्ट : मकान की उड़ी छत, मासूम समेत 6 की...

बुलंदशहर में ब्लास्ट : मकान की उड़ी छत, मासूम समेत 6 की मौत

बुलंदशहर। यहां एक दो मंजिला भवन में सिलेंडर फटने से बड़ा धमाका हुआ है। इस हादसे में एक बच्ची सहित 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 5 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। धमाके का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जैसे ही धमाका हुआ तो मकान की छत उड़ गई,कई लोग मलबे में दब गए। राहत और बचाव कार्य में टीम जुट गई। बता दें कि जिस भवन में धमाका हुआ है उसमें 28 लोग रहते थे।गुलावठी रोड स्थित आशापुरी कॉलोनी में राजुद्दीन रहते हैं। राजुद्दीन लिंटर में लगने वाली शटरिंग का काम करते हैं। बताया जा रहा है कि राजुद्दीन की पत्नी रुखसाना की तबियत खराब चल रही थी, जिसके चलते वह निजी अस्पताल में भर्ती थी।

सोमवार शाम को ही उन्हें अस्पताल से घर शिफ्ट किया गया था। घर लाने के बाद रुखसाना को सांस लेने में समस्या होने लगी, जिसके चलते घऱ पर ही ऑक्सीजन लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई। सिलिंडर लगाने के दौरान अचानक सिलिंडर में विस्फोट हो गया। जिसके चलते पूरा दो मंजिला मकान धराशायी हो गया। हादसे में राजुद्दीन के साथ उनकी पत्नी, बेटा सिराजु, शाहरुख, सोहना, आसमोहम्मद और सलमान, पुत्र वधू चांदनी, नसरीन, यासमीन, अंजुम के साथ सिराजु के पांच, शाहरुख के तीन, आसमोहम्मद के तीन, सोहना के दो, बेटी तमन्ना और उनके दो बच्चे भी दब गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने मलबे से राजुद्दीन और एक बच्ची को निकालकर अस्पताल में भर्ती किया है, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य 24 लोग अभी भी मलबे में दबे हैं। एसडीएम-सीओ समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य तेजी से शुरू कराया है।

आवाज से सहम गए पड़ोसी – सोमवार रात करीब आठ बजे जब आशापुरी कॉलोनी स्थित मकान में विस्फोट हुआ तो पड़ोसियों के साथ कॉलोनी के लोग सहम उठे। स्थिति यह हुई कि धमाके की आवाज के बाद एकाएक लोग घरों से बाहर निकले और मौके की ओर दौड़े। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई और लोगों ने राहत कार्य शुरू किया। लिंटर का मलबा भारी होने के कारण लोगों के प्रयास के बाद भी अपेक्षित सफलता नहीं मिली। कॉलोनी निवासी राशिद ने बताया कि विस्फोट की आवाज ऐसी लगी मानो किसी ने बम गिरा दिया हो। काफी दूर तक मकानों ऐसा महसूस हुआ, जैसे भूकंप आया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments