कैथल : विदेश भेजने के नाम पर आमजन से ठगी करने वाले आरोपियों पर एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार कैथल पुलिस द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। ऐसे ही इंग्लैंड भेजने के नाम पर 12.46 लाख रुपये ठगी मामले की जांच इकनॉमिक सैल के एसआई कुलबीर सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी पंजाब के जिला पटियाला के पुर निवासी राजकुमार को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि डेरा गरजा सिंह कैथल निवासी जसवंत सिंह की शिकायत अनुसार वह 10वीं कक्षा तक पढ़ा लिखा है और बेरोजगार होने के कारण विदेश जाना चाहता था।
अर्जुन नगर कैथल निवासी तरुण शर्मा उसका दोस्त है, वह भी विदेश जाना चाहता था। वर्ष 2023 दौरान वह अपने मामा हजूर सिंह के घर गांव खुड़ा पंजाब में गया हुआ था। उसके मामा के लड़के बिट्टू के साथ देसी दवाई लेने के लिए पूर मंडी जिला पटियाला चला गया। वहां पर उसकी जान पहचान वैध राजकुमार के साथ हो गई। राजकुमार ने बताया कि वह देशी दवाई देने के अतिरिक्त लोगों को विदेश भेजने का भी काम करता है। राजकुमार ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया और बाद में उसे विदेश भेजने के बारे में फोन करके बाते करने लगा और कहने लगा कि उसका लड़का सुमित भी विदेश भेजने का काम करने लग गया