HomeNational NewsDelhi-NCR में आंधी-तूफान के साथ हुई झमाझम बारिश

Delhi-NCR में आंधी-तूफान के साथ हुई झमाझम बारिश

नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर के अनेक इलाकों में आंधी-तूफान के साथ जोरदार बा‎रिश शुरु हो गई है। हालां‎कि यहां के लिए मौसम विभाग (आईएमडी) ने तापमान बढ़ने का पूर्वानुमान किया था। लेकिन दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सुबह-सुकह बारिश देखने को ‎मिली है। दरअसल देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाके में सुबह-सुबह झमाझम बारिश शुरू हो गई है। दिल्ली के कई इलाकों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चली हैं।

इससे पहले मई के आखिरी हफ्ते में कुछ दिनों तक लगातार बारिश और बूंदाबांदी ने दिल्ली का मौसम खुशनुमा बना रखा था। हालांकि आईएमडी ने इस सप्ताह तापमान बढ़ने की उम्मीद जताई है। रविवार सुबह मौसम विभाग जानकारी दी कि दिल्ली के अधिकांश स्थानों (सफदरजंग, लोदी रोड, आईजीआई हवाई अड्डा, आयानगर), एनसीआर (लोनी देहात, बहादुरगढ़, गाजियाबाद) के आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।

मौसम ‎‎विभाग ने कल बताया था कि राजधानी में बीते दिन आसमान साफ रहा। तेज धूप निकलने से पिछले दिन के मुकाबले अधिकतम तापमान में डेढ़ डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी गई। आईएमडी ने शनिवार देर रात आंशिक बादल छाने का अनुमान लगाया था। आईएमडी ने कहा था कि रविवार को आकाश में आंशिक बादल छाए रहेंगे। इस दौरान तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। अगले सप्ताह तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली में कई दिन लगातार तेज हवाएं और बारिश के चलते मौसम सुहाना बना हुआ था। लेकिन अब तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा। हालां‎कि आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि अगले सप्ताह बुधवार को ताममान 40 डिग्री सेल्सियस और शुक्रवार को तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। हालांकि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली में अभी भी मौसम में नरमी बरकरार है और हल्की बूंदाबांदी के भी आसार बन रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments