HomeNational Newsसोने के भाव बढ़े, चांदी भी हुई महंगी

सोने के भाव बढ़े, चांदी भी हुई महंगी

नई ‎दिल्ली । देश के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में तेजी देखी जा रही है। वै‎श्विक बाजार में डॉलर मजबूत हुआ है, इससे भी कॉमेक्स पर सोना और चांदी मजबूती दिखा रहे हैं, ‎जिसकी वजह से भी त्योहारों में सोना-चांदी खरीदना महंगा पड़ रहा है। शुक्रवार को वायदा बाजार में भी मेटल्स की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। एमसीएक्स पर सोना शुक्रवार को 168 रुपये चढ़कर 75,687 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।

गुरुवार को ये 75,519 रुपये पर बंद हुआ था। इस दौरान चांदी 265 रुपये चढ़कर 93,243 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी, जो कि गुरुवार को 92,978 पर बंद हुई थी। वै‎श्विक बाजार में सोना हल्की बढ़त के साथ 2675 डॉलर के आसपास था, तो चांदी एक फीसदी चढ़कर 32 डॉलर से ज्यादा हो गई थी लेकिन डॉलर में मजबूती से बेस मेटल्स 2 फीसदी तक गिरे थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments