HomeSportऋषभ पंत के विश्वकप खेलने की संभावनाएं बनीं

ऋषभ पंत के विश्वकप खेलने की संभावनाएं बनीं

नई दिल्ली : टीम इंडिया के आक्रमक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर एक अच्छी खबर आई। कार हादसे में घायल हुए ऋषभ तेजी से ठीक हो रहे हैं और माना जा रहा है कि उनकी दूसरी सर्जरी की जरुरत नहीं पड़ेगी। ऐसे में ऋषभ के विश्वकप खेलने की संभावनाएं भी बन रही हैं। इससे पहले कहा जा रहा था कि उनके दाएं घुटने की एक और सर्जरी होगी पर अब डॉक्टरों और मेडिकल टीम का मानना है कि वह तेजी से ठीक हो रहे हैं और उनकी दूसरी सर्जरी की जरुरत नहीं है। ऋषभ बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी पहुंच गए हैं, जहां उनका रिहैब होगा।

वहीं बीसीसीआई ने कहा, एक और सर्जरी को लेकर तनाव था हर 15 दिन में उनकी रिकवरी पर नजर रखी गयी थी। अच्छी बात यह है कि, उनकी रिपोर्ट उम्मीद से ज्यादा बेहतर है। यह उनके लिए उत्साह की बात है। इससे साफ है कि वह तय समय से पहले मैदान पर वापसी करेंगे। पहले कहा जा रहा था रहा था कि वह इस साल विश्व कप के बाद खेलेंगे पर अब वह विश्व कप से पहले ही फिट हो सकते हैं।वह अब बिना बैसाखी के सहारे भी चल रह हैं। अब उनका सुधार मुख्य रूप से उनके जोश और उत्साह पर निर्भर करेगा। इसके बाद वह शीघ्र ही ट्रेनिंग भी शुरू कर सकते हैं। इसी महीने ऋषभ ने अपना एक वीडियो भी ट्वीट किया था जिसमें लिखा था, हैप्पी नो मोर क्रचेज डे। गौरतलब है कि ऋषभ पिछले साल 30 दिसंबर को एक कार हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गये थे।

एनसीए में ऋषभ से मिले धवन – आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए अच्छी बल्लेबाजी करने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से मुलाकात की है। धवन ने इस मुलाकात की एक तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा की है। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा है कि वापसी पहले से और बेहतर रहेगी। तुम्हें फिर मैदान में देखकर अच्छा लगा। ऋषभ को टैग करने के बाद गब्बर ने दिल वाले इमोजी का भी इस्तेमाल किया है।

पिछले साल 30 दिसंबर को ऋषभ एक कार हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गये थे। इसके बाद से उनका पहले देहरादून और फिर मुम्बई में इलाज हुआ। उनकी मुम्बई में सर्जरी भी हुई। इसी कारण वह तकरीबन 6 महीने से खेल से दूर रहे हैं। सर्जरी के बाद से ही ये आक्रामक बल्लेबाज तेजी से उबर रहा है। अब वह फिर अपने पैरों पर खड़े हो गए हैं और चल पा रहे हैं। इसके साथ ही वह मैदान में भी भी दिख रहे हैं। ऐसे में सभी को उम्मीद है कि ये आक्रामक बल्लेबाज शीघ्र ही टीम में वापसी करेगा। नजर आ रहे हैं। बीसीसीआई का भी मानना है कि ऋषभ तेजी से उबर रहे हैं और ऐसे में उनके देश में ही होने वाले एकदिवसीय विश्वकप में खेलने की भी संभावनाएं बनी हुई हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments