HomeHaryana Newsडबल इंजन की सरकार बनाएं हरियाणा वासी, यूपी की तरह होगा विकास...

डबल इंजन की सरकार बनाएं हरियाणा वासी, यूपी की तरह होगा विकास – योगी आदित्यनाथ

शाहाबाद मारकंडा : गुरुवार को शाहाबाद के दशहरा ग्राउंड में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। चुनावी प्रचार में प्रत्याशी सुभाष कलसाना के लिए मतदाताओं से वोट की अपील करने आए योगी आदित्यनाथ का सर्वप्रथम सांसद नवीन जिंदल, भाजपा जिला चुनाव प्रभारी एवं सहारनपुर के पूर्व सांसद राघव लखनपाल, विधानसभा चुनाव प्रभारी अविनाश चतुर्वेदी और शाहाबाद प्रभारी धुम्मन सिंह किरमच ने मंच पर स्वागत किया और उसके बाद सम्बोधन शुरू हुआ। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज हरियाणा में कांग्रेसी चंड-मुंड और महिषासुर की भूमिका निभा रहे है, जिन्हे मतदाताओं को खदेडऩा होगा।

योगी ने कहा कि देश में भाजपा की सरकार है और अगर हरियाणा वासी चाहते है कि उन्हें पहले की तरह डबल इंजन की सरकार मिले और उनके राज्य का विकास इसी तरह जारी रहे तो डबल इंजन की सरकार दोबारा लानी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में पिछले 7.5 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ है और उत्तरप्रदेश की तरह हरियाणा में भी अगर मतदाता विकास देखना चाहते है तो केंद्र की तरह तीसरी बार फिर हरियाणा में भी भाजपा की सरकार लानी होगी। योगी ने कहा कि कांग्रेस ने शाहाबाद को नशे का व्यापारी प्रत्याशी दिया है, जिबकी उसके सामने भाजपा ने शिक्षित मास्टर जी को मैदान में उतारा है। अब फैसला मतदाताओं को करना है कि उन्हें अपने बच्चों के हाथों में नशा देना है या कलम देनी है।

जनसभा को सम्बोधित करते हुए नवीन जिंदल ने कहा कि शाहाबाद के मतदाताओं को भाजपा प्रत्याशी को एक तरफा वोट करके पुरे हरियाणा को यह बताना है कि शाहाबाद में शिक्षा को मतदाताओं ने प्राथमिकता दी है। सम्बोधित करते हुए प्रत्याशी सुभाष कलसाना ने एक बार फिर मंच से मतदाताओं से शाहाबाद के विकास के लिए कई लुभावने वायदे किए और नशे को जड़ से खत्म करने की बात कही। जनसभा में प्रदेश कार्यकारी सदस्य बीबी करतार कौर, शाहाबाद मंडल अध्यक्ष मुलखराज गुम्बर, नलवी मंडल अध्यक्ष सर्वजीत कलसानी, धुराला मंडल अध्यक्ष सहदेव मालान, पूर्व नपा प्रधान बलदेव राज चावला, पूर्व नपा उप प्रधान त्रलोचन सिंह हांडा, पार्षद अमृत लाल, राजदीप कौर बाजवा, संदीप सजूमा, दीपक आनंद, गुलशन निम्मा, निर्मल सिंह विर्क, केहर सिंह सैनी, सुरेंद्र जैन और अमरजीत सिंह डांगी सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments