HomeUP Newsथर्मल ड्रोन से कैद हुआ छठा आदमखोर भेड़िया, वन विभाग टीमें पकड़ने...

थर्मल ड्रोन से कैद हुआ छठा आदमखोर भेड़िया, वन विभाग टीमें पकड़ने में जुटी

बहराइच । बहराइच जिले में छठे और आखिरी आदमखोर भेड़िए की तस्वीर वन विभाग के थर्मल ड्रोन में कैद हो गई है। यह भेड़िया थाना हरदी क्षेत्र के कछार वाले इलाके में नजर आया है, जहां पहले ही पांच भेड़ियों को पकड़ लिया गया था। फिलहाल, वन विभाग की टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं और भेड़िए को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।छठे भेड़िए की वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में हलचल मच गई है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही वन विभाग इस भेड़िए को पकड़ने में सफल होगा। हालांकि, भेड़िए को पकड़ना आसान नहीं है, क्योंकि यह जानवर एक दिन में 20 से 25 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है। संभावना है कि वीडियो रिकॉर्ड होने के बाद भेड़िया कहीं दूर चला गया हो।

बावजूद इसके, वन विभाग की टीमें थर्मल ड्रोन के साथ लगातार उसकी निगरानी कर रही हैं। बहराइच के डीएफओ खुद मौके पर पहुंचकर ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।वन विभाग ने इस इलाके में जाल बिछाया था, लेकिन भेड़िया जाल से काफी दूर पाया गया। इसके बाद, इलाके को तीन सेक्टरों में बांटकर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि थर्मल ड्रोन में छठे भेड़िए की पुष्टि हो चुकी है, और यह उसी कछार इलाके में है, जहां पहले पांच भेड़ियों को पकड़ा गया था। हरिबक्स पुरवा और चहलारी क्षेत्र में भेड़िया दिखाई दिया है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही भेड़िए को पकड़ लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments