ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अब अगले सत्र में रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हार्दिक टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए लाल गेंद के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में बेहत प्रदर्शन करना चाहेंगे। हार्दिक ने छह साल पहले अंतिम बार लंबे प्रारुप में खेला था, उसके बाद से ही वह टीम से बाहर हैं। वह सीमित ओवरों के प्रारुप में काफी सफल रहे हैं पर टेस्ट टीम से दूर रहे हैं पर अब वह खेल के लंबे प्रारुप में वापसी करना चाहते हैं।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत इस साल के अंत में होगी। इस सीरीज में पंड्या को भी अवसर मिल सकता है। नये कोच गौतम गंभीर के आने के बाद पंड्या अब एक बार फिर टेस्ट में भी अपने अवसर बनाना चाहते हैं।
वहीं कहा जा रहा है कि पंड्या रणजी ट्रॉफी की तैयारी कर रहे हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हालातों को देखते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जगह मिल सकती है।ऑस्ट्रेलिया की उछाल भारी पिचों पर पंड्या की गेंदबाजी प्रभावी हो सकती है। इसके आलावा उनकी आक्रामक बल्लेबाजी भी विरोधी टीम को मुश्किल में डाल सकती है। तेज गेंदबाज विभाग में कुछ अच्छे विकल्पों की हमेशा ही जरुरत रहती है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज फिट हैं, मोहम्मद शमी के फिट होकर भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीहीज में वापसी करने की उम्मीद है। वहीं अगर हार्दिक पंड्या फिट हो जाते हैं तो घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह भी अंतिम ग्यारह में जगह हासिल कर सकते हैं क्योंकि उन्हें कठिन हालातों में खेलने का खासा अनुभव है।