HomeHaryana Newsबीजेपी-कांग्रेस खाली घोषणाएं करती है, जेजेपी वादे पूरे करके दिखाती है –...

बीजेपी-कांग्रेस खाली घोषणाएं करती है, जेजेपी वादे पूरे करके दिखाती है – दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़ : हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि जननायक जनता पार्टी की सरकार में हिस्सेदारी थी तो जेजेपी ने किसानों को मिलने वाली मुआवजा राशि को साढ़े सात हजार रुपए से बढ़ाकर 15 हजार रुपए प्रति एकड़ करवाया था। उन्होंने किसानों से वादा करते हुए कहा कि जेजेपी-एएसपी गठबंधन की सरकार बनने पर इस मुआवजा राशि को बढ़ाकर 25 हजार प्रति एकड़ किया जाएगा। वे शनिवार को रतिया, फतेहाबाद और पिहोवा में जेजेपी-एएसपी उम्मीदवारों के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि आज प्राइवेट कंपनियां फसलों का बीमा करवाने के लिए प्रीमियम राशि के चक्कर में किसानों को परेशान करती है लेकिन हमारा वादा है कि हमारी सरकार बनने पर ‘जननायक फसल सुरक्षा बीमा योजना’ बनाकर किसानों की प्रीमियम राशि का करीब साढ़े 650 करोड़ रुपए सरकार के खाते से वहन करवाएंगे।

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी की सोच के कारण ही आज हरियाणा के करीब 1200 गांवों में बच्चों के पढ़ने के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की व्यवस्था है और जेजेपी ही सरकार बनने पर प्रदेश के सभी 6800 गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाएगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज महिलाओं की सुरक्षा बेहद जरूरी विषय है, इस दिशा में जेजेपी-एएसपी का वादा है कि प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में 50 प्रतिशत महिला अध्यापकों को आरक्षण दिया जाएगा। इसी तरह गरीब परिवारों के पढ़ने वालों बच्चों के रहने की व्यवस्था के लिए उपमंडल स्तर पर अंबेडकर छात्रावास बनाने जैसे अनेक वादों के साथ हम अपना घोषणा पत्र जनता के समक्ष रखेंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी की सरकार में हिस्सेदारी के दौरान मंडियों में हाथों-हाथ किसानों की फसल की खरीद कर उसका भुगतान किया, समय पर किसानों को मुआवजा मिला, लेकिन पिछले 20 सालों से भाजपा और कांग्रेस ने जनता के लिए क्या किया ? जनता ये सब समझती है।

दुष्यंत चौटाला ने कहा बीजेपी और कांग्रेस खाली घोषणाएं करती है, लेकिन जेजेपी अपने वादों को पूरा करके दिखाती है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी-एएसपी की सरकार बनने पर सबसे पहले 5100 रुपए बुढ़ापा पेंशन की जाएगी क्योंकि बुजुर्गों से किया हुआ यह हमारा प्रमुख वादा है। पूर्व डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि राज की ताकत से ही जनता का भला हो सकता है। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल और सर छोटूराम ने भी राज में हिस्सेदारी से ही जन कल्याण के काम किए थे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्होंने पांच साल सांसद और पांच साल डिप्टी सीएम रहते हुए हरियाणा में अनेक बदलाव के काम करके दिखाएं है और हम अपने एक-एक काम का जनता को हिसाब दे सकते है। उन्होंने कहा कि जनता सोच-समझकर काम करने वाले नेताओं को ही राजनीति में आगे बढ़ने का अवसर दें। पूर्व डिप्टी सीएम ने ऐलनाबाद में भी जेजेपी-एएसपी उम्मीदवार के पक्ष में रोड शो करके वोट की अपील की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments