चंडीगढ़ : उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी मायावती का कहना है कि हरियाणा में इस विधानसभा चुनाव में इनेलो-बसपा की सरकार बनेगी और चौ. अभय सिंह चौटाला मुख्यमंत्री बनेंगे। मायावती ने ऐलान किया कि गठबंधन की सरकार में दलित समाज और अन्य पिछड़ा वर्ग से एक-एक उपमुख्यमंत्री भी बनाया जाएगा। मायावती ने कांग्र्रेस एवं भाजपा को आरक्षण विरोधी दलों की संज्ञा देते हुए कहा कि आरक्षण को बचाने के लिए ऐसे दलों को सत्ता से दूर करना जरूरी है। मायावती ने हरियाणा की धरती से केंद्र सरकार से जातीय जनगणना करने की भी मांग की। हरियाणा के उचाना की अनाजमंडी में चौ. देवीलाल की 111वीं जयंती पर आयोजित सम्मान दिवस रैली में उमड़े जनसमूह को संबोधित करते हुए मायावती ने चौ. देवीलाल को किसान-कमेरे का मसीहा बताते हुए उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आंनद, बसपा हरियाणा-पंजाब के प्रभारी, रणधीर बैनीवाल, इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, बसपा के प्रदेशाध्यक्ष धर्मपाल टीगड़ा, प्रकाश भारती, सुनैना चौटाला, आदित्य चौटाला, अर्जुन चौटाला सहित गठबंधन के सभी उम्मीदवार मौजूद रहे। रैली में अपने करीब 39 मिनट के भाषण में मायावती कांग्र्रेस को बाबा साहेब अम्बेडकर की नीतियों का विरोधी बताते हुए कहा कि बाबा साहेब को विलंब से भारत रतन दिया गया, ङ्क्षजसकी कसूरवार और जिम्मेदार कांग्रेस ही है। मायावती ने कहा कि चौ. देवीलाल ने जहां किसान-कमेरे के लिए संघर्ष किया तो वहीं वे आपात्तकाल के अलावा स्वतंत्रता आंदोलन में भी जेल में गए। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में अधिकांश समय कांग्रेस की सरकारें रहीं। देश में सर्वसमाज, अल्पसंख्याकों एवं अति पिछड़े वर्गों का वांछित उत्थान हीं हुआ है। अभी हाल में सुप्रीम कोर्ट की ओर से आरक्षण संबंधी सिफारिश के संदर्भ में मायावती ने कहा कि अब यह राज्य सरकारों के अधीन है कि वे आरक्षण के संदर्भ में फैसला ले। यह आरक्षण को खत्म करने की प्रक्रिया है।
ऐसे में यदि हरियाणा में जनता गठबंधन की सरकार बनाती है तो आरक्षण को बचाया जा सकता है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि राहुल गांधी विदेश में जाकर आरक्षण खत्म करने की बात कहते हैं और भारत में आरक्षण के पक्षधर की बात करते हैं। दरअसल ऐसे लोग गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं। असल में कांग्रेस की विचारधारा दलित विरोधी है और इन्हें चुनाव में सबक सिखाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आरक्षण कांग्रेस ने नहीं बल्कि बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की देन है। मायावती ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस किसी ने भी आरक्षण का कोटा पूरा नहीं किया। उन्हें उत्तरप्रदेश में 4 बार सरकार बनाने का अवसर मिला और उन्होंने विशेष अभियान चलाकर उत्तरप्रदेश में आरक्षण का कोटा पूरा किया। उन्होंने कहा कि आज किसान, वंचितों, अति पिछड़ों और दलितों की स्थिति अच्छी नहीं है। कांग्रेस, भाजपा सब जातिवाद की शिकार हैं।
देश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और हरियाणा भी इससे अछूता नहीं है। हरियाणा में कांग्रेस एवं भाजपा पूंजीपतियों एवं धन्ना सेठों की बदौलत धन-बल के जरिए सत्ता में आते हैं और फिर इन्हीं के हित में नीतियां बनाती है। बसपा एक ऐसी पार्टी है तो पूंजीपतियों या धन्ना सेठों की ताकत से नहीं बल्कि अपने कार्यकत्र्ताओं की आर्थिक ताकत से सरकार बनाती है। उत्तरप्रदेश में सरकार बनाई तो दलितों के लिए ऐतिहासिक काम किए। दलित बस्तियों में शिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधाएं दीं। भूमिहीनों को खेती के लिए सरकारी जमीन दी तो दलितों को दो कमरों के पक्के मकान बनाकर दिए। किसानों को गन्ने सहित सभी फसलों पर उचित दाम दिया। पुलिस में 2 लाख नौकरियां बिना रिश्वत के देने का काम किया। ज्योतिबा फूले, छत्रपति शाहूजी महाराज, बाबा साहेब अम्बेडकर, कांशीराम के मान-सम्मान में कार्यक्रमों का आयोजन किया। अब हरियाणा में भी गठबंधन की सरकार बनाना जरूरी है।
किसान खुशहाल तो देश मालामाल: चौ. ओमप्रकाश चौटाला
तबीयत नासाज होने के बावजूद 90 वर्षीय इनेलो सुप्रीमो चौ. ओमप्रकाश चौटाला रैली में उमड़े जनसैलाब से बेहद प्रसन्न नजर आए और उन्होंने बैठे-बैठे वक्तव्य देने की बजाय खड़े होकर भीड़ को संबोधित किया। चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि जितने लोग सभा स्थल में बैठे हैं, उससे कहीं अधिक सडक़ों पर बाहर भी भीड़ है। चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने जींद को संघर्ष की धरती बताते हुए कहा कि चौ. देवीलाल ने अपनी राजनीतिक शक्ति को इसी धरा पर बढ़ावा दिया। चौटाला ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है। किसान खुशहाल है तो देश मालामाल है और किसान कंगाल है तो देश का बुरा हाल है। आज किसानों को उसकी फसलों का निर्धारित मूल्य नहीं मिल रहा है। किसान तारमीरा, सरसों, गन्ना पैदा करता है, लेकिन लागत भी नहीं मिलती है। चीनी के दाम हर रोज बढ़ रहे हैं। डीजल व पैट्रोल के दाम में इजाफा हो रहा है। किसान जिस ट्रैक्टर पर चलता है, उसमें डलने वाले डीजल के दाम हर रोज बढ़ाए जा रहे हैं, लेकिन जिस तेल से जहाज चलता है, उस तेल के दाम में मंदा आता है। दरअसल यह पूंजीपतियों की सरकारें हैं।