HomeNational News भारत निर्वाचन आयोग की टीम पहुँची राँची, विभिन्न पहलुओं पर करेगी मंथन

 भारत निर्वाचन आयोग की टीम पहुँची राँची, विभिन्न पहलुओं पर करेगी मंथन

रांची। भारत निर्वाचन आयोग की टीम दो दिवसीय झारखण्ड दौरे पर सोमवार की सुबह नौ बजे रांची पहुंच गई है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में दो निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार व डॉ सुखबीर सिंह संधु, तीन सीनियर डिप्टी इलेक्शन कमीश्नर धर्मेंद्र शर्मा, डिप्टी इलेक्शन कमीश्नर संजय कुमार और उनके सपोर्ट के लिए पांच पदाधिकारी अशोक कुमार, पंकज श्रीवास्तव, अनुज चांडक समेत कुल 12 सदस्यीय टीम रांची पहुंची है।

झारखण्ड विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विभिन्न पहलुओं पर मंथन करेगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में सोमवार को होटल रेडिशन ब्लू में राजनीतिक दलों के साथ बैठक होगी। इस बैठक में छह राष्ट्रीय पार्टियां और तीन क्षेत्रीय पार्टियों आजसू पार्टी, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल के प्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग बैठक होगी। इसके बाद सीईओ कैंप नोडल ऑफिसर की बैठक होगी। शाम में राज्य के मुख्य सचिव एल ख्यांगते और डीजीपी अनुराग गुप्ता के साथ बैठक होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments