HomeNational Newsअठावले ने बढ़ाई बीजेपी की मुशकिलें, महाराष्ट्र में मांगी 10-12 सीटें

अठावले ने बढ़ाई बीजेपी की मुशकिलें, महाराष्ट्र में मांगी 10-12 सीटें

नई दिल्ली: महाराष्ट्र चुनाव को लेकर सहयोगी पार्टी आरपीआई-ए के प्रमुख रामदास अठावले एक बार फिर बीजेपी के लिए सिरदर्द बन सकते हैं। अठावले ने आगमी विधानसभा चुनाव को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है और कहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में कम से कम 10 से 12 सीटों पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी।आरपीआई-ए प्रमुख अठावले ने बताया कि उनकी पार्टी अपने चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेगी और विदर्भ क्षेत्र में तीन-चार सीटों की मांग करेगी, जिसमें उत्तर नागपुर, उमरेड (नागपुर), उमरखेड (यवतमाल) और वाशिम क्षेत्र शामिल हैं।

बीजेपी हरियाणा में सीट बंटवारे को लेकर पहले से ही मुश्किलों का सामना कर रही है, जहां पार्टी की सहयोगी शिवसेना और एनसीपी की सीट बंटवारे पर अपनी-अपनी इच्छाएं और मांगें हैं। महायुति गठबंधन में बीजेपी, सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना और अजीत पवार की पार्टी एनसीपी शामिल है और आरपीआई-ए भी इस गठबंधन का हिस्सा है। रामदास अठावले की पार्टी केंद्र में भी बीजेपी की सहयोगी है और ऐसे में बीजेपी के लिए दोहरी समस्या खड़ी हो रही है, जहां पार्टी अकेले अच्छे-खासे सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना रही है। अठावले ने कहा कि हमने 18 संभावित सीटों की सूची बनाई है, जो हम महायुति के साथियों के साथ साझा करेंगे, और हमें उम्मीद है कि हमें कम से कम 10 से 12 सीटें मिलेंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments