HomeNational News7वीं मंजिल से कूदकर मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने दी जान,जांच शुरु

7वीं मंजिल से कूदकर मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने दी जान,जांच शुरु

जयपुर। जयपुर में एक अपार्टमेंट की 7वीं मंजिल से कूदकर मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने अपनी जान दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। वहीं छात्रा के मामा ने आरोप लगाया है कि हॉस्टल वार्डन उनकी भांजी को टॉर्चर करती थी जिससे परेशान होकर उसने अपनी जान दे दी। पुलिस ने सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शुक्रवार को छात्रा के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। हॉस्टल के सीसीटीवी फुटेज निकलवाए गए हैं। यह घटना 29 अगस्त की बताई जा रहा है।

एएसआई प्रवीण कुमार ने बताया कोटा के ओम अर्बन हाइट्स, सुभाष नगर निवासी दिव्यांशी नागर (19) ने 7वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। वह सांगानेर के साईपुरा स्थित डॉ. एमपीके होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। दिसम्बर 2023 से कॉलेज कैंपस में बने गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। 29 अगस्त की शाम करीब 7 बजे अपने मामा-मामी के साथ उनके महिंद्रा सेज स्थित घर आई थी। उसके मामा का 7वीं मंजिल पर फ्लैट है।

मामा के घर आने के 10 मिनट बाद ही अपार्टमेंट से बाहर आई और फ्लैट की लॉबी से छलांग लगा दी। नीचे गिरने से धमाके की आवाज हुई जिस सुनकर लोग अपने फ्लैट से बाहर आ गए। अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने गंभीर हालत में दिव्यांशी को निजी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सीके बिरला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। देर रात करीब 12 बजे इलाज के दौरान दिव्यांशी की मौत हो गई। सूचना पर सेज थाना पुलिस अस्पताल पहुंची। दिव्यांशी के मामा जयंत कलवार की शिकायत पर दो सितंबर को हॉस्टल वार्डन व कॉलेज प्रशासन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments