HomeNational Newsभारी बारिश के चलते हिला हिमाचल, जमीन धंसी चट्टाने गिरीं और बंद...

भारी बारिश के चलते हिला हिमाचल, जमीन धंसी चट्टाने गिरीं और बंद हो गई 29 सड़कें

शिमला: भारी बारिश के चलते पूरा हिमाचल हिल गया है। कहीं सड़कें धंस गई हैं तो कहीं चट्टाने भरभराकर गिरीं हैं। जिसके कारण राज्य के विभिन्न इलाकों की 29 सड़कें बंद हो गई हैं। किन्नौर में निगुलसरी के बाद अब नाथपा झूला के अगादे में भी राष्ट्रीय राजमार्ग-पांच अवरुद्ध हो रहा है। किन्नौर को शिमला से जोड़ने वाले एनएच पर वीरवार शाम सात बजे अगादे में पहाड़ी से चट्टानें गिर गईं व मार्ग अवरुद्ध हो गया। वहीं, कई जगहों पर जमीन धंसने की भी खबर सामने आ रही है।एनएचएआइ ने शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे मार्ग को बहाल किया। शुक्रवार को भी चट्टानें गिरने से मार्ग चार बार अवरुद्ध हुआ, परंतु जल्द ही बहाल कर दिया गया।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने कहा कि प्रदेश में कुल 29 सड़कें बंद हैं। जिनमें कांगड़ा में 10, मंडी में नौ, शिमला में पांच और कुल्लू में चार तो सिरमौर जिले में एक सड़क यातायात के लिए बंद हैं। वहीं, नौ बिजली आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं।स्थानीय मौसम कार्यालय ने 25-26 सितंबर को अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने के लिए पीली चेतावनी भी जारी की है। जारी मानसून सत्र के दौरान राज्य में वर्षा की कमी 19 प्रतिशत है।भरमौर में 10 मिमी बारिश हुई, इसके बाद कुकुमसेरी में 4.6 मिमी, और मनाली, केलोंग और धर्मशाला में गुरुवार शाम 5:30 बजे से शुक्रवार सुबह 8:30 बजे के बीच 1 मिमी बारिश हुई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments