HomeNational Newsलालू और तेजस्वी को कोर्ट ने भेजा समन, 7 अक्टूबर होंगे पेश

लालू और तेजस्वी को कोर्ट ने भेजा समन, 7 अक्टूबर होंगे पेश

नई दिल्ली। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव उनके बेटे तेजस्वी यादव और अन्य आरोपियों को समन जारी किया है। कोर्ट ने अखिलेश्वर सिंह और उनकी पत्नी किरण देवी को भी समन भेजा है। कोर्ट ने कहा कि तेजप्रताप यादव की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है।

वह एके इंफोसिस लिमिटेड के निदेशक भी थे। उन्हें भी जमन जारी किया गया है। कोर्ट ने इन सभी को 7 अक्तूबर को अदालत में पेश होने के निर्देश दिए हैं। ईडी ने 6 अगस्त को 11 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था, जिनमें से चार की पहले ही मौत हो चुकी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments