HomeNational Newsबुलडोजर को लेकर केंद्र बनाए देश में एक समान गाइडलाइन: मायावती

बुलडोजर को लेकर केंद्र बनाए देश में एक समान गाइडलाइन: मायावती

लखनऊ। यूपी की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती ने सुप्रीम कोर्ट के बुलडोजर पर रोक लगाने के फैसला को सही बताया है। उन्होंने कहा कि बुलडोजर मामले को लेकर केंद्र सरकार से अपील की कि वह एक-समान गाइडलाइन बनाए। मायावती ने बुधवार को अपने एक्स पर लिखा- बुलडोजर विध्वंस कानून का राज का प्रतीक नहीं होने के बावजूद इसके प्रयोग की बढ़ती प्रवृति चिंता का कारण है। वैसे बुलडोजर व अन्य किसी मामले में जब आम जनता उससे सहमत नहीं होती है तो फिर केंद्र को आगे आकर उस पर पूरे देश के लिए एक-समान गाइडलाइन्स बनानी चाहिए, जो नहीं किया जा रहा है।

उन्होंने आगे लिखा- बुलडोजर एक्शन मामले में सुप्रीम कोर्ट को इसमें दखल देकर केंद्र सरकार की जिम्मेदारी को खुद नहीं निभाना पड़ता, जो यह जरूरी था। केंद्र व राज्य सरकारें संविधान व कानूनी राज के अमल होने पर ध्यान दें। बता दें कि पूरे देश में बुलडोजर के जरिए किसी भी निर्माण को गिराने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। यह रोक एक अक्टूबर तक लागू रहेगी। एक अक्टूबर को कोर्ट मामले में सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी साफ किया कि यह फैसला सावर्जनिक रास्तों, फुटपाथ, रेलवे ट्रैक एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई पर लागू नहीं होगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी संपत्ति पर बुलडोजर कार्रवाई से पहले कोर्ट की इजाजत लेनी जरुरी होगी। कोर्ट की इजाजत के बिना ऐसा नहीं किया जा सकेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments