HomeHaryana Newsहरियाणा में बनेगी तीसरी बार भाजपा की सरकार : धर्मेंद्र प्रधान

हरियाणा में बनेगी तीसरी बार भाजपा की सरकार : धर्मेंद्र प्रधान

बाबैन : लाडवा के निजी होटल में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का लाडवा पहुंचने पर हार्दिक स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी सुमन सैनी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री भारत सरकार व हरियाणा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान का लाडवा पहुंचने पर पुष्प कुछ भेंट कर हार्दिक स्वागत किया। उनके साथ दया शंकर सिंह उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री, प्रदीप चौधरी कैराना लोकसभा से पूर्व सांसद व हरियाणा प्रवासी प्रभारी भी उनके साथ पहुंचे। मुख्यमंत्री नायब सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी, भाजपा नेता डॉक्टर गणेश दत्त, व चुनाव प्रभारी धर्मवीर मिर्जापुर सभी ने लाडवा विधानसभा में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का स्वागत किया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लाडवा विधानसभा प्रमुख राजनीतिक केंद्र बन चुका है। जिस पर पूरे देश की नजरे खड़ी हुई हैं। उन्होंने नायब सैनी के बारे में बोलते हुए कहा कि अभी कल देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नायब सैनी की पीठ थपथपा के गए हैं और उन्होंने उसके बारे में कहा कि नायब सैनी एक गरीब परिवार का बच्चा है लेकिन उनके मिलनसार स्वभाव और सादगी से पूरे देश में उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। उन्होंने हरियाणा के बारे में बात करते हुए बताया कि हरियाणा एक ऐसा पहला राज्य है जो किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदता है ।इसके लिए उन्होंने नायब सैनी को बधाई दी । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार संवेदनशील ,उत्तरदाई व दूरगामी सोच की सरकार है। उन्होंने नायब सैनी सरकार की बिना खर्ची, बिना पर्ची नौकरी देने वाली बात का समर्थन किया।

उन्होंने कहा कि हुड्डा की सरकार में केवल पैसे वाले लोगों को ही नौकरी दी जाती थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी सरकार है जो योग्यता के आधार पर नौकरी देने का काम कर रही है। नायाब सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली सरकार है। किसानों को मानदेय देने का काम सिर्फ भाजपा की सरकार ने ही किया है। हरियाणा में फसलों की क्षतिपूर्ति के लिए सरकार ने क्षतिपूर्ति पोर्टल का भी निर्माण किया है जिसके द्वारा किसान की फसल खराब होने पर उसकी क्षति का पैसा सीधे उसके खाते में पहुंच जाते हैं। उन्होने कांग्रेस की सरकार को भर्ती रोको गैंग के नाम से पुकारा उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार युवाओं को नौकरी देने का काम करती है और उसके विपरीत कांग्रेस सरकार युवाओं की नौकरी के खिलाफ कोर्ट में चली जाती है ।

उन्होंने कहा कि भारत में भाजपा की सरकार की तर्ज पर ही हरियाणा में भी भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा वाले उन्हें की सरकार बनाते हैं जिनकी केंद्र में सरकार होती है उन्होंने कांग्रेस पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस केवल झूठ की राजनीति करने वाली सरकार है कांग्रेस ने पहले भी लोगों से झूठे वादे किए हैं और उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोसी राज्य में कांग्रेस की सरकार है जहां उन्होंने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया है और इस तरह वो आम आदमी पार्टी के बारे में बोले कि आम आदमी पार्टी की सरकार भी भ्रष्टाचारी सरकार है । जिसका जीता जाता उदाहरण अरविंद केजरीवाल है जो भ्रष्टाचार के कारण जेल में बंद है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments