मेरठ। यहां एक पुराना जर्जर तीन मंजिला भवन भरभराकर गिर गया। हादसे के वक्त एक ही परिवार के 15 लोग मौजूद थे जिसमें से 10 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा मकान के नीचे डेयरी थी जिसमें कई मवेशी बंधे थे वे भी मलवे में दबे हैं। राहत एवं बचाव कार्य दल ने दस शव निकाल लिए हैं। बताया जा रहा है कि इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग अभी भी मलबे में दबे हैं। मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि हादसे के वक्त घर में करीब 15 लोग मौजूद थे। सभी से सभी मलबे में दब गए। इसमें से 10 शव निकाल लिए गए है मलवे में दवे शेष 05 लोगों को बचा लिया गया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घर में एक ही परिवार के 15 लोग मौजूद थे। घर काफी पुराना था और लगातार हो रही भारी बारिश का मकान पर काफी प्रभाव पड़ा। तेज धमाके के साथ तीन मंजिला मकान अचानक जमीदोंज हो गया। मकान के ग्राउंड फ्लोर पर डेयरी संचालित थी। इस हादसे में दर्जनों मवेशी भी मलबे में दब गए। जांच के बाद ही हादसे की सही वजहों का पता चल पाएगा। मकान के मालिक की पहचान अलाउद्दीन के रूप में हुई है। वह इमारत में डेयरी चलाता था। इस हादसे का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने घायलों के इलाज के भी निर्देश दिए हैं।जिलाधिकारी दीपक मीणा के अनुसार, मौके पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें बचाव अभियान में जुटी हुई हैं। हमारी कोशिश है कि मलबे के नीचे फंसे हुए लोगों को जल्द से जल्द बचाया जाए।डीएम ने बताया कि यह हादसा शनिवार को लोहिया नगर क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में हुआ है।