HomeNational Newsदिल्ली-एनसीआर से लेकर पंजाब तक लगे भूकंप के झटके

दिल्ली-एनसीआर से लेकर पंजाब तक लगे भूकंप के झटके

नई दिल्ली। बुधवार दोपहर करीब 01 बजे दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के अन्य इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है, और इसका केंद्र पाकिस्तान में बताया गया है। दिल्ली-एनसीआर सिस्मिक जोन 04 में आने के कारण संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है।जानकारी अनुसार पाकिस्तान में भूकंप का केंद्र होने के बावजूद भारत के अनेक क्षेत्रों में हल्के झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली-एनसीआर नोएडा के आलवा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर समेत कई जगहों पर लोगों ने हल्के झटके महसूस किए हैं। कुछ इलाकों के लोगों का कहना था कि उन्होंने अपने ऑफिस और घरों में कुर्सियों और फर्नीचर को भूकंप के झटकों के कारण हिलते हुए अनुभव किया है।

भू-विशेषज्ञों की मानें तो दिल्ली-एनसीआर सिस्मिक जोन 4 में आता है, जो कि भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र है। यह इलाका पाकिस्तान और हिमालय क्षेत्र के करीब होने के कारण दोतरफा भूकंप के झटकों के प्रभाव में आ जाता है। फिलहाल आज बुधवार दोपहर आए भूकंप के झटकों से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में होने के बावजूद, उत्तर भारत के कई राज्यों में इसका खासा असर महसूस किया गया है। भूकंप के झटकों से घबराए लोग अपने-अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटों को देखते हुए वैज्ञानिकों ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। आज आए भूकंप के झटों से प्रभावित इलाकों के लोगों में थोड़ी दहशत का माहौल है।

भूकंप के झटके दो हफ्तों में दूसरी बार – बिगत दो हफ्तों में यह दूसरी बार है जबकि दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यही नहीं बल्कि पिछले एक साल के अंदर में ही अनेक बार दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए जा चुके हैं। यह सुकून की खबर है कि भूकंप के इन झटकों से किसी बड़े नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments