बाबैन : हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने पहले जनसंपर्क अभियान के तहत बाबैन के निजी पैलेस में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 10 सितंबर को लाडवा हलके से अपना नामांकन भरेंगे और सभी कार्यकर्ता लाडवा में कार्यालय पर पहुंचे क्योंकि वे लाडवा के कार्यालय का शुभारंभ करने के उपरांत उपना नामांकन भरने जाऐंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में लाडवा हल्के की जनता उन्हें अपना आर्शिवाद देकर भारी मतों से जीतवाकर विधानसभा में भेजने का कार्य करें ताकि वे लाडवा हल्के की हर समस्या को दूर कर सके।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल और भाजपा के राष्ट्रीय स्तरीय शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त किया कि उन्हें अपने बुजूर्गों की पावन धरा हल्का लाडवा से भाजपा का प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा संगठन ने लाडवा विधानसभा से टिकट देकर जो विश्वास उन पर जताया है वे उस विश्वास को कायम रखेंगे। इस विश्वास को कायम रखने के लिए लाडवा विधानसभा के लोगों का आशीवार्द और कार्यकर्ताओं का पूरा साथ चाहिए जो मैं लेने आया हूं ।
उन्होंने कार्यकतार्ओं में जोश भरते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में लाडवा विधानसभा में विपक्ष का विधायक होते हुए भी करोडों के विकास कार्य हुए हैं और जो कमी रह गई है उसको पहली प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सैंकडो युवाओं को बिना खर्ची बिना पर्ची के सरकारी नौकरियां दी है। नई सरकार के कार्यकाल में किसी नागरिक को बेवजह परेशानी नही आने दी जाएगी सभी कार्यकतार्ओं की डयूटियां लगाई जाऐंगी और एक-एक कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ एक-एक मतदाता से भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील करें। इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी, पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी, जिला प्रधान सुशील राणा, धर्मबीर मिर्जापुर, डा गणेश दत्त, नैब सिंह पटाकमाजरा, सतबीर मंगौली, साक्षी खुराना,अमित सैनी पौंकी, मंडल प्रधान जसविंद्र जस्सी, सरपंच संजीव गोल्डी, सुरेश कश्यप, डिंपल सैनी, रीना सैनी, विकास जालखेडी, सुखजोत बंटी, रिंकु कश्यप, गुरमेल इशरहेडी, भीम बेरथला, विरेंद्र सुनारियों व अनेक कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।