HomeNational Newsजबलपुर में ट्रेन हादसा: ओवरनाइट एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतरे

जबलपुर में ट्रेन हादसा: ओवरनाइट एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतरे

जबलपुर। शनिवार की अलसुबह जबलपुर में ओवरनाइट एक्सप्रेस बड़ी दुर्घटना का शिकार होते-होते बची। गनीमत रही कि इंदौर से जबलपुर के बीच चलने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे और किसी तरह से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना के कारणों के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

इस घटना के चलते मुख्य लाइन पर रेल यातायात प्रभावित होने की आशंका है। रेलवे अधिकारी ट्रेन के पटरी से उतरने के कारणों की जांच कर रहे हैं और पटरी को ठीक किया जा रहा है। पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया, इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस जो इंदौर से आ रही थी और जबलपुर जा रही थी, जब डेड स्टॉप स्पीड पर थी तब उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। किसी भी यात्री को हानि नहीं हुई है। सभी सुरक्षित हैं और अपने घरों के लिए रवाना भी हो चुके हैं। यह घटना सुबह लगभग 5.50 बजे घटी है, जब ट्रेन प्लैटफार्म पर पहुंच रही थी… स्टेशन से लगभग 150 मीटर की दूरी पर यह हादसा हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments